Anti-Drone System on Border: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब सरकार का बड़ा फैसला! बॉर्डर पर तैनात होगा एंटी ड्रोन सिस्टम, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर लगेगी रोक (Watch Video)
Photo- @Gagan4344/X

Punjab Govt. Deploy Anti-Drone System on Border: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंजाब में सितंबर या अक्टूबर तक एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया जाएगा. पंजाब सरकार अब पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हो रही ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर इस सिस्टम का ट्रायल पूरा हो चुका है. यह एंटी-ड्रोन सिस्टम बीएसएफ (BSF) के साथ मिलकर दूसरी रक्षा पंक्ति पर लगाया जाएगा.

DGP ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार 5500 होम गार्ड्स की भर्ती करने जा रही है. ये सभी जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी रक्षा पंक्ति को मजबूत करने में मदद करेंगे. इससे बॉर्डर एरिया की सुरक्षा और भी कड़ी हो सकेगी.

ये भी पढें: महाराष्ट्र के व्यक्ति का दावा, पहलगाम हमले से एक दिन पहले संदिग्ध आतंकवादी ने उससे बात की थी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

NDPS कोर्ट्स की स्थापना का प्रस्ताव

ड्रग्स के खिलाफ मुहिम को और तेज करने के लिए पंजाब सरकार 30 एक्सक्लूसिव NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) कोर्ट्स स्थापित करने का विचार कर रही है. ये कोर्ट्स केवल ड्रग्स से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे. प्रस्ताव के अनुसार, हाई कोर्ट की सहमति के बाद राज्य सरकार हर साल करीब 22.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

ड्रग्स के खिलाफ चल रही मुहिम

मार्च 1 से अब तक NDPS एक्ट के तहत पंजाब पुलिस ने 4,659 एफआईआर दर्ज की हैं और 7,414 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने राज्यभर में 755 ड्रग हॉटस्पॉट्स की पहचान भी की है. DGP गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर चला रहा है, लेकिन पंजाब पुलिस ने हर बार उनके मंसूबों को नाकाम किया है.

उन्होंने कहा, “हमने हर नेटवर्क को ध्वस्त किया है, हर घटना का सुराग निकाला है, और कोई भी साजिश कामयाब नहीं होने दी.”