Seema Haider News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ेगा. इस मामले में उनके वकील एपी सिंह ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा जारी पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के आदेश का सीमा पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा. एपी सिंह के मुताबिक सीमा हैदर ने भारत में रहने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनका मामला कोर्ट में लंबित है.
उन्होंने यह भी कहा कि सीमा भारत में शांतिपूर्ण जीवन जी रही हैं. उनका आतंकवाद या किसी अवैध गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है. अब देखना यह है कि सरकार और कोर्ट इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं.
ये भी पढें: मैं बेटी पाकिस्तान की थी पर बहू भारत की हूं, मुझे यहां रहने दिया जाए: सीमा हैदर
सीमा हैदर के वकील का बयान
VIDEO | A P Singh, the lawyer of Pakistan national Seema Haider living in UP's Greater Noida, explains her current situation in light of the Indian government's order for repatriation of citizens of the neighbouring country following the recent terrorist attack in Pahalgam.… pic.twitter.com/63FsRq4xpT
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2025
'गाड़ी से कूद जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी'
#पाकिस्तान से #भारत आई #सीमा_हैदर ने #मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'मैं मर जाऊंगी, मैं गाड़ी से #कूद_जाऊंगी लेकिन #Pakistan नहीं जाऊंगी' मीडिया ने पूछा #हिंदुस्तान अच्छा लगा आपको तो इस पर #Seema_Haidar ने कहा कि #Hindustan बहुत अच्छा लगा, यहां के लोग, यहां की रीत और pic.twitter.com/KK3dk7ge8D
— Rajasthan Media (@Sandeepag1986) April 29, 2025
कानूनी विशेषज्ञों की राय
कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार सीमा का मामला जटिल है. सरकार का आदेश वैध सार्क वीजा धारकों पर लागू होता है, जबकि सीमा बिना वीजा के भारत आई थी. इसलिए यह आदेश सीधे उस पर लागू नहीं होता. उसकी शादी और भारत में जन्मी बेटी के कारण मानवीय पहलू महत्वपूर्ण हैं. अवैध अप्रवासियों को विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट अधिनियम 1920 के तहत निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सीमा की स्थिति को मानवीय आधार पर देखा जा सकता है.
उनकी नागरिकता का मामला अदालत में लंबित है, और जुलाई 2023 में दायर की गई दया याचिका विचाराधीन है.
कैसे भारत आईं सीमा हैदर?
बता दें, मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर की मुलाकात 2019-20 में PUBG गेम के जरिए सचिन मीना से हुई थी. प्यार में पड़ने के बाद वह मई 2023 में चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई. यहां उसने सचिन से शादी की और हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया. जुलाई 2023 में दोनों को अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में जमानत मिल गई.
मार्च 2025 में सीमा ने सचिन से एक बेटी को जन्म दिया. उनकी बेटी स्वस्थ है. दया याचिका दाखिल हो चुकी है, और नागरिकता प्रक्रिया चल रही है.













QuickLY