VIDEO: जुन्नर के कालू वॉटरफॉल में पर्यटक नदी में फंसा, युवकों ने दुपट्टे की मदद से निकाला बाहर, बाल बाल बची जान, पुणे का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@fpjindia)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे जिले के जुन्नर तहसील के कालू वॉटरफॉल से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक पर्यटक नदी में फिसलकर खाई के किनारे जाकर फंस गया. नीचे गहरी खाई थी और कुछ ही देर में अगर उसको नहीं बचाया जाता तो उसकी जान जा सकती थी. इसी दौरान दुसरे पर्यटकों ने समझदारी का परिचय दिया और मफलर, दुप्पटे को बांधकर एक रस्सी बनाई गई और उसको बाहर खींच लिया, जिसके कारण इस युवक की बाल बाल जान बच गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है कि युवक एकदम वाटरफल के किनारे पर लटका हुआ है और कुछ लोग उसको बचाने की कोशिश कर रहे है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सेल्फी के कारण युवक की जान पर आई आफत! वॉटरफॉल के तेज बहाव में फंसा, समय रहते पर्यटकों ने निकाला बाहर, कोल्हापुर के राऊतवाडी का वीडियो आया सामने

वॉटरफॉल में फंसा पर्यटक

मौके पर मौजूद पर्यटकों ने दिखाई बहादुरी

जानकारी के अनुसार, युवक पुणे से आए पर्यटकों के एक समूह का हिस्सा था, जिसमें कुछ लोग हैदराबाद से भी आए थे.जिन लोगों ने युवक को बचाया, उनके नाम संतोष जाधव, उमेश रास्कर, श्रीकांत अबाले, संदीप गोर, तुषार मेमाणे, संदीप साबले और निलेश पाचपिंड बताए गए हैं.बचाव में शामिल एक युवक ने बताया कि पीड़ित युवक पानी के पास मस्ती कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह बहकर खाई की तरफ बढ़ने लगा.मौके पर कोई रेस्क्यू इक्विपमेंट न होने के कारण, उन्हें कपड़ों से ही जुगाड़ करना पड़ा. युवक को बचाने के बाद, उसे डांट भी पड़ी और दोबारा ऐसा खतरा मोल न लेने की चेतावनी दी गई.

पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव

खिरेश्वर गांव के पास स्थित कालू वॉटरफॉल, मानसून के समय बहुत लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन जाता है.यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.लेकिन इस स्थल पर रेलिंग, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपायों का अभाव गंभीर चिंता का विषय है. पूर्व में भी कई पर्यटक फोटो या वीडियो लेते समय फिसलकर घायल हो चुके हैं.