वनडे में भारत के लगातार 14 टॉस हारे रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Rohit Sharma |

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जैसे टॉस हारने की आदत सी हो गई है! मंगलवार, 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्होंने टॉस के लिए सिक्का उछाला, तो एक बार फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सही कॉल किया और टॉस जीत लिया. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा लगातार 11वीं बार टॉस हार गए. टॉस हारने का सिलसिला सिर्फ इस टूर्नामेंट तक सीमित नहीं है.

भारत ने वनडे में लगातार 14 टॉस गंवा दिए हैं, जिसकी शुरुआत 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल से हुई थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल तनवीर संघा कौन हैं? जानें भारत से क्या है कनेक्शन.

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित!

अगर रोहित शर्मा अगला टॉस भी हार जाते हैं, तो वे एक अनचाहा रिकॉर्ड बना देंगे. वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मार्च 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे. वहीं, नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर बोरेन ने भी लगातार 11 टॉस हारे थे, जिसे अब रोहित शर्मा ने बराबर कर लिया है.

रोहित शर्मा पर बने मीम्स

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

रोहित शर्मा के लगातार टॉस हारने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स की झड़ी लगा दी. कोई उन्हें "टॉस का अनलकी किंग" कह रहा है, तो कोई इसे "रोहित शर्मा की नई स्ट्रेटेजी" बता रहा है.

एक फैन ने लिखा "रोहित भाई को अब सिक्का उछालने के बजाए, सीधे विपक्षी कप्तान से पूछ लेना चाहिए – 'भाई, तू ही डिसाइड कर ले'!" वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर टॉस हारने का वर्ल्ड कप होता, तो रोहित शर्मा पहले ही चैंपियन बन जाते!"

फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और अगले टॉस में भी अपनी हार का सिलसिला जारी रखेंगे? या फिर इस बार किस्मत उन पर मेहरबान होगी?

रोहित शर्मा का मजेदार जवाब

हालांकि, रोहित शर्मा ने टॉस को लेकर ज्यादा चिंता नहीं जताई और हंसमुख अंदाज में कहा, "मैं दोनों परिस्थितियों के लिए तैयार था. जब आप दुविधा में होते हैं, तो बेहतर होता है कि टॉस हार जाएं. हमने इस ग्राउंड पर तीन मैच खेले हैं और हर बार पिच का व्यवहार अलग रहा है. इसलिए, यह जरूरी है कि आप सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलें और हम वही करने पर ध्यान देंगे."

फिलहाल, फैंस इस "टॉस ड्रामा" का पूरा मजा ले रहे हैं, और रोहित शर्मा के इस अनोखे रिकॉर्ड पर मीम्स का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा!