चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल तनवीर संघा कौन हैं? जानें भारत से क्या है कनेक्शन
Tanveer Sangha | Instagram

Who is Tanveer Sangha? ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ एक खास रणनीति अपनाई है. उन्होंने 23 वर्षीय लेग स्पिनर तनवीर संगा को अपनी टीम में शामिल किया है, जिनका लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों, खासकर विराट कोहली को रोकना होगा.

तनवीर संगा भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था. हालांकि, उनका बचपन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बीता, क्योंकि उनके पिता वहां टैक्सी ड्राइवर थे. क्रिकेट के प्रति उनके जुनून और शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम तक पहुंचा दिया.

क्रिकेट का सफर

संगा ने अपनी क्रिकेट यात्रा ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 क्रिकेट से शुरू की, जहां उन्होंने 2020 के वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेकर सभी का ध्यान आकर्षित किया. वह बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर टीम के लिए खेलते हैं और अपनी शानदार गेंदबाजी से पहचान बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने NSW क्रिकेट बैसिल सेलर्स स्कॉलरशिप हासिल कर अपनी जगह मजबूत की. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बर्मिंघम फीनिक्स और वॉशिंगटन फ्रीडम जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.

वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

अब तक खेले गए 14 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 16 विकेट झटके हैं. उनका इकोनॉमी रेट 5.86 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 41.1 है. उन्होंने एक बार चार विकेट भी लिए हैं और मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने के लिए जाने जाते हैं.

विराट कोहली के खिलाफ कैसी होगी रणनीति?

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट कोहली को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई है और उसमें तनवीर संगा की लेग स्पिन को अहम हथियार माना जा रहा है. कोहली स्पिनर्स के खिलाफ अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन संगा की गेंदबाजी में विविधता और गुगली उन्हें परेशान कर सकती है. मिडिल ओवर्स में कोहली को धीमा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया संगा का भरपूर उपयोग करेगा. हाल के मैचों में संगा ने कड़ी लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को चौंकाया है, जिससे ऑस्ट्रेलिया को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

तनवीर संगा का चयन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा दांव हो सकता है. भारतीय मूल के इस युवा गेंदबाज के सामने विराट कोहली और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को रोकने की बड़ी चुनौती होगी.