Effective Quotes on World Day Against Child Labour 2025: ‘बच्चों को कलम दें, औजार नहीं’, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर भेजें ऐसे प्रेरक कोट्स!
World Day Against Child Labour 2025 (Photo: File Image)

Effective Quotes on World Day Against Child Labour 2025: बच्चों से उनका बचपन ना छीना जाए, इसी उद्देश्य के साथ साल 2002 से हर वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. बाल श्रम निषेध दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा बच्चों की शिक्षा, उनके खेलकूद, पौष्टिक आहार तथा संपूर्ण व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही यह भी ख्याल रखा जाता है कि बाल श्रम निषेध पर बने कानून का अक्षरशः पालन किया जा रहा है या नहीं. यह सच है कि इस दिशा में दुनिया भर में कार्य किया जा रहा है. लेकिन अभी सर्वत्र जागरूकता की जरूरत है. इसे पूर्णता देने के लिए बेहतर होगा कि बाल श्रम निषेध दिवस पर हम अपने अधिकांश मित्रों, परिचितों एवं परिजनों को सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से ये कोट्स शेयर करें. यह भी पढ़ें: International Eye Donation Day 2025 Quotes: ‘अपनी आंखों से नेत्रहीनों को भी दुनिया देखने दें’, अधिकतम लोगों तक भेजें ये प्रेरक कोट्स!

बाल श्रम निषेध दिवस पर भेजें ये प्रेरक कोट्स

* ‘बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए, औजार नहीं.’

– कैलाश सत्यार्थी

* ‘हर बच्चे को शोषण और दुर्व्यवहार से मुक्त बचपन मिलना चाहिए.’

– मलाला यूसुफजई

* ‘बाल श्रम को समाप्त करने का एकमात्र तरीका यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चों को शिक्षा और अवसर उपलब्ध हों.’

-आईएलओ महानिदेशक

* ‘आइये हम अपना आज बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.’

– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

* ‘हर बच्चा यह संदेश लेकर आता है कि भगवान अभी भी मनुष्य से निराश नहीं हुआ है.’

- रवींद्रनाथ टैगोर

* ‘बाल दासता मानवता के विरुद्ध अपराध है. यहां मानवता ही दांव पर लगी है. अभी भी बहुत काम बाकी है, लेकिन मैं अपने जीवनकाल में बाल श्रम का अंत देखूँगा.’

- कैलाश सत्यार्थी

* ‘सुरक्षा और संरक्षा यूं ही नहीं मिल जाती, वे सामूहिक सहमति और सार्वजनिक निवेश का परिणाम हैं. हम अपने बच्चों, जो हमारे समाज के सबसे कमजोर नागरिक हैं, को हिंसा और भय से मुक्त जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

- नेल्सन मंडेला

* ‘बचपन को श्रम से नहीं, प्यार और शिक्षा से सजाना चाहिए.’

* ‘हर छोटा हाथ किताबों के लिए बना है, औजारों के लिए नहीं.’

* ‘बाल मजदूरी बंद करो, बच्चों को बचपन दो.’

* ‘जहाँ बच्चे काम करते हैं, वहाँ बचपन मरता है.’

* ‘श्रम बच्चों का अधिकार नहीं, उनका शोषण है.’

* ‘बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें बचाना हमारा कर्तव्य है.’

* ‘एक बच्चा, एक टीचर, एक किताब और एक कलम पूरी दुनिया को बदल सकते हैं.’

* ‘जिम्मेदारी का बोझ नहीं बचपन की मस्ती थमाएं, इन बच्चों में उड़ने को पंख लगाएं.’

* ‘एक बच्चा, एक टीचर, एक किताब और एक कलम पूरी दुनिया को बदल सकते हैं.’