Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नजर में क्या है श्रीराम की मर्यादा और सच्चाई? जानें क्या कहती है चाणक्य नीति?
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में मानव-जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं का वर्णन बड़ी सूक्ष्मता से किया है. चाणक्य नीति की गंभीरता और गहराई इसी से परिलक्षित होती है कि सैकड़ों साल बाद आज भी उतनी ही सामयिक लगती है. इस नीति शास्त्र में धन, दुख, सुख, स्वभाव, शिक्षा, जीवन, व्यापार, माता-पिता, दोस्त व परिवार आदि से जुड़ी तमाम बातों का बड़ा ही सटीक वर्णन किया गया है.