
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) वी.जी. सोमानी ने रविवार 3 जनवरी 2021 को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 'कोविशील्ड' (Covishield) वैक्सीन और भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' (Covaxine) को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है. इससे इन वैक्सीन को करोड़ो लोगों को दिए जाने का रास्ता खुल गया है. यह देश के लिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि दुनिया में अमेरिका के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले भारत में हैं. केंद्र सरकार ने अगले 6 से 8 महीनों में टीकाकरण अभियान के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है. इसमें 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स (Healthcare workers), 2 करोड़ फ्रंटलाइन और जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारी और 50 साल से अधिक उम्र के ऐसे 27 करोड़ बुजुर्ग शामिल हैं, जिन्हें अन्य बीमारियां हैं.
अब स्वास्थ मंत्रालय की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया डिटेल्स जारी किए गए हैं, जिन्हें फ़ॉलो कर आप अपने वेक्सिनेशन के लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा. यह भी पढ़ें: DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के टीकों को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए अनुमति मिली
देखें ट्वीट:
Be ready for vaccination!
Follow the prescribed process for vaccination: #CoronaVaccine #Unite2FightCorona pic.twitter.com/w3ZM76xoeH— All India Radio News (@airnewsalerts) January 3, 2021
1. कोविन (Co WiN) सिस्टम में रजिस्टर्ड करना होगा: कोविन सिस्टम में रजिस्टर करने के लिए वेलिड फोटो आईडी अनिवार्य होगी. इसके बाद ही आगे का प्रोसेस शुरू होगा.
2. बेनेफिशियरी को रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आएगा: कोविन पर रजिस्टर करने के बाद बेनेफिशियरी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा. पहला मैसेज रजिस्टर्ड होने का कन्फर्मेशन मैसेज होगा, दूसरे मैसेज में वैक्सीनेशन का डेट, टाइम और जगह के बारे में जानकारी होगी. तीसरा मैसेज पहले वैक्सीनेशन के बाद दूसरे वैक्सीनेशन के ड्यू डेट के बारे में जानकारी देगा. दूसरा डोज पूरा होने के बाद कम्पलीशन का डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
3. वेक्सिनेशन साईट पर बेनिफिशरी का फोटो आयडी वेरिफिकेशन: वेक्सिनेशन साईट पर पहुंचने पर वहां एंट्री गेट पर पुलिस होम गार्ड, सिविल डिफेन्स, एनसीसी, एनएसएस, बेनीफिशरी के रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के लिए तैनात होंगे, ये भीड़-भाड़ को भी नियंत्रित करेंगे.
4. वेरिफिकेशन ऑफिस नंबर -2 कोविन पर डोक्युमेंट्स को वेरीफाय करेंगे: एंट्री गेट के बाद वेरिफिकेशन ऑफिस नंबर -2 पर कोविन पर डोक्युमेंट्स को वेरीफाय किया जाएगा, उसके बाद ही आगे के प्रोसेस के लिए बेनिफिशरी आगे जा पाएंगे.
5. वेक्सिनेशन ऑफिसर टिका लगाएगा: सारे डोक्युमेन्ट्स वेरिफिकेशन के बाद वेक्सिनेशन ऑफिसर कोरोना का टीका लगाएंगे.
6. वेक्सिनेशन के बाद 30 मिनट तक करना होगा इन्तजार: कोरोना के टीके लगने के बाद सभी बेनिफिशरी को आधे घंटे तक ओबेर्जर्वेशन के लिए रुकना होगा. टीके के बाद जांच किया जाएगा कि कहीं वेक्सिनेशन का कोई साइड इफेक्ट्स तो नहीं हुआ है.
7. वेक्सिनेशन ऑफिसर 4 और 5, 30 मिनट बाद देगा जानकारी: वेक्सिनेशन के आधे घंटे पूरे होने के बाद वेक्सिनेशन ऑफिसर 4 और 5 बेनीफिशियरी को चेक करने के बाद उन्हें रुकना है या जाना है इसकी जानकारी देंगे.
8. सेकेंड डोज के लिए एसएमएस: पहले वेक्सिनेशन के बाद दूसरे टीके के लिए बेनीफिशियरी को मैसेज आएगा और उसी मैसेज पर आए डेट के अनुसार उसेटीके के लिए आना होगा.
कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप टोलफ्री नम्बर 1075 पर कॉल कर सकते हैं या स्वास्थ मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.