Preity Zinta  ने 18 करोड़ लोन माफी के दावों को बताया झूठा, X पर जारी किया बयान

Preity Zinta Slams 18 Cr Loan Waiver Claims as Fake: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक (New India Cooperative Bank) से 18 करोड़ रुपये के लोन माफी के दावों को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में वित्तीय गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, जिसमें बिना सही जांच के 25 करोड़ तक के कॉर्पोरेट लोन मंजूर किए गए, जिससे बैंक को नुकसान हुआ. इसी रिपोर्ट के आधार पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) की मदद से प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन माफ कर दिया गया.

प्रीति जिंटा ने क्या कहा?

इन आरोपों पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रीति जिंटा ने कहा कि उन्होंने बैंक का पूरा लोन चुका दिया है और यह खबर पूरी तरह झूठी है. उन्होंने X पर लिखा, "यह पूरी तरह से फेक न्यूज़ है. मैंने अपनी तरफ से हर पैसे का भुगतान किया है और किसी भी तरह की लोन माफी नहीं हुई है."

प्रीति जिंटा ने झूठी खबरें फैलाने के लिए 'राजनीतिक पार्टी' की आलोचना की

फैंस और समर्थकों का रिएक्शन

प्रीति जिंटा के बयान के बाद उनके फैंस और समर्थकों ने उनका समर्थन किया और अफवाह फैलाने वालों की आलोचना की. कई लोगों ने कहा कि बिना सबूत किसी भी व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है.

बता दें कि प्रीति जिंटा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं. वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन भी हैं और अक्सर बिजनेस और क्रिकेट से जुड़े फैसलों में सक्रिय भूमिका निभाती हैं.

प्रीति जिंटा ने एक्स पर लिखा, "मैं अब बड़ी इंसान नहीं रहूंगी"