पिछले साल सेंट लूसिया किंग्स ने पहली बार खिताब जीता था. सेंट लूसिया किंग्स ने फाइनल मुकाबले में गयाना अमेज़न वॉरियर्स को छह विकेट से हराया था. दिलचस्प बात यह है कि सीपीएल में दो ऐसी टीमें भी हैं जिनके मालिक आईपीएल फ्रेंचाइज़ी से जुड़े हैं—सेंट लूसिया किंग्स (पंजाब किंग्स की सिस्टर टीम) और बारबाडोस रॉयल्स (राजस्थान रॉयल्स के मालिकों की टीम).
...