Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.
मध्यक्रम के लड़खड़ाने की वजह से बांग्लादेश बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका. विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (4), जाकिर अली (28), मेहदी हसन मिराज (1) और बाकी बल्लेबाज भी कोई खास योगदान नहीं दे सके. पूरी टीम 61 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा और ब्लेसिंग मुज़ाराबानी ने 3-3 विकेट झटके.
इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से नसीम शाह, जेसन होल्डर और शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. नसीम शाह, जेसन होल्डर और शादाब खान के अलावा इमाद वसीम ने एक विकेट चटकाए. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 129 रन बनाने थे.
मुंबई इंडियंस की टीम को स्टार युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा अश्वनी कुमार, दीपक चहर और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने थे.
इस रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और 22 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद टिम सेफर्ट और साद बेग ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 60 रन के पार लेकर गए.
इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद शेख रशीद और डेब्यूटेंट आयुष म्हात्रे ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 55 रन के पार लेकर गए.
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 35 पारियों में 128.55 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 105 रन रहा है. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे.
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने तीन मैच खेले हैं. जिसमें तीनों में जीत दर्ज की है. शादाब खान इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों टीमों के पास एक संतुलित लाइनअप है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला आज यानी 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. इन दोनों टीमों ने पांच-पांच ट्रॉफी अपने नाम हैं. हालांकि इस साल दोनों टीमें कुछ पिछड़ी हुई है लेकिन अभी भी वह प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी शामिल हैं, इसलिए आज का मुकाबला और भी ख़ास हो जाता है. अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 10वें और मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर है.
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स को महज 18 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है.
इस सीजन एक बार फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भीड़ने के लिए तैयार हैं. पिछले मैच में जब दोनों भिड़ी थी तब चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी. दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं, और दोनों टीमों के बीच मुकाबले को सबसे बड़ी राइवलरी माना जाता है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के बीच भिड़ंत होगी.
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 35 पारियों में 128.55 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 105 रन रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 पारियों में 131.28 की स्ट्राइक रेट से 768 रन बनाए हैं. इस दौरान एमएस धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 63 रन रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति अच्छी नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सात मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ दो ही मैच जीते हैं जबकि पांच मैचों में उसे हार मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 10वें नंबर पर है. अगर आज चेन्नई सुपर किंग्स जीतती है तो वह आठवें पायदान पर आ जाएगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है.
बता दें कि बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे के बीच अबतक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की टीम ने आठ मुकाबले जीते हैं. जबकि, जिम्बाब्वे की टीम को महज सात मैच में जीत मिली हैं. वहीं, तीन मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं.
बांग्लादेश ने आगामी सीरीज के लिए एक मजबूत टेस्ट टीम की घोषणा की है, जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और अनुभवी मुश्फिकुर रहीम की वापसी हुई है, जो अपने 100वें टेस्ट मैच के करीब हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम को घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वानिंदु हसरंगा के अलावा जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट चटकाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 181 रन बनाने थे.
इस रोमांचक मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज पांच रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर और मोहम्मद हारिस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 80 रन के पार ले गए.