
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा बीच में ही रद्द कर भारत लौटने का निर्णय लिया है. इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें अधिकांश पर्यटक शामिल थे. सरकारी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भी शामिल नहीं होने का फैसला किया. पहले वे बुधवार को लौटने वाले थे, लेकिन अब वे मंगलवार रात ही भारत के लिए रवाना हो गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे! उनका नापाक इरादा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अटूट है और और मजबूत होगी.” उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
गृहमंत्री अमित शाह से की बात
हमले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति पर हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. इसके बाद गृहमंत्री तुरंत श्रीनगर पहुंचे और उच्चस्तरीय बैठक की.
आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया निशाना
मंगलवार दोपहर को पहलगाम के पास बसे एक प्रसिद्ध घास के मैदान बायसारन में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. वहां मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं. इस हमले में दो विदेशी नागरिकों और दो स्थानीय लोगों की भी मौत हुई है.
2019 पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा हमला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हमला 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.