Mumbai Beat Chennai, TATA IPL 2025 38th Match Scorecard: वानखेड़े में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का गरजा बल्ला, सीएसके को 9 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका; यहां देखें MI बनाम CSK मैच का स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, TATA IPL 2025 38th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) में आज भी दो मुकाबले खेले गए. दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला आज यानी 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को नौ/आठ/सात/छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: MI vs CSK, TATA IPL 2025 38th Match 1st Inning Scorecard: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 177 रनों का टारगेट, रवींद्र जड़ेजा और शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद शेख रशीद और डेब्यूटेंट आयुष म्हात्रे ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 55 रन के पार लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 176 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा के अलावा शिवम दुबे ने 50 रन बनाए.

दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस की टीम को स्टार युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा अश्वनी कुमार, दीपक चहर और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 63 रन बोर्ड पर जड़ दिए. मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 76 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगाए. रोहित शर्मा के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बटोरे.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा एक विकेट अपने नाम किए. रवींद्र जडेजा के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी: 176/5, 20 ओवर (शेख रशीद 19 रन, रचिन रवींद्र 5 रन, आयुष म्हात्रे 32 रन, रवींद्र जड़ेजा नाबाद 53 रन, शिवम दुबे 50 रन, एमएस धोनी 4 रन और जेमी ओवरटन नाबाद 4 रन.)

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 2 विकेट, अश्वनी कुमार 1 विकेट, दीपक चहर 1 विकेट और मिशेल सैंटनर 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 177/1, 15.4 ओवर (रयान रिकेल्टन 24 रन, रोहित शर्मा नाबाद 76 रन और सूर्यकुमार यादव नाबाद 68 रन.)

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी: (रवींद्र जडेजा 1 विकेट).