Bajaj GoGo: बजाज ऑटो ने लॉन्च किया ‘बजाज गोगो’, इलेक्ट्रिक ऑटो का नया ब्रांड
Bajaj Auto | Wikimedia Commons

भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट को मजबूती देने के लिए एक नया ब्रांड 'Bajaj GoGo' लॉन्च किया है. बजाज गोगो के तहत, कंपनी यात्रियों और कार्गो के लिए कई नए थ्री-व्हीलर ईवी पेश करेगी. कंपनी ने अभी थ्री-व्हीलर सेगमेंट में अपने आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. वाहन के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में भारत में कुल थ्री-व्हीलर बिक्री में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की हिस्सेदारी 56% थी, जिसकी 6.91 लाख यूनिट बिकीं. शीर्ष ईवी निर्माता महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी, वाईसी इलेक्ट्रिक और बजाज ऑटो थे.

Bajaj GoGo यात्री और मालवाहन दोनों श्रेणियों को कवर करेगा और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में बजाज की पहचान को और मजबूत करेगा. Bajaj GoGo के जरिए कंपनी थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी अपनी अलग पहचान बनाने की योजना बना रही है.

Bajaj GoGo हुआ लॉन्च

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इस लॉन्च से पहले कहा था, "Bajaj GoGo के लॉन्च से इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में हमारी स्थिति और मजबूत होगी. यह कदम हमारे वाहनों को प्रतिस्पर्धा में अलग पहचान देगा, बिक्री को बढ़ावा देगा और बाजार में हमारी पहुंच को विस्तारित करेगा."

इलेक्ट्रिक ऑटो सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर ऑटो-रिक्शा और तिपहिया वाहन क्षेत्र में. वर्तमान में Mahindra Treo, Piaggio Ape Electrik और TVS Electric जैसे ब्रांड इस क्षेत्र में मजबूती से मौजूद हैं.