Close
Search

Hero Splendor+ का नया मॉडल लॉन्च, फीचर्स में आया जबरदस्त अपडेट; पढें डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor+ का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. गौरतलब है कि स्प्लेंडर न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है.

ऑटो Shivaji Mishra|
Hero Splendor+ का नया मॉडल लॉन्च, फीचर्स में आया जबरदस्त अपडेट; पढें डिटेल्स
2025 Hero Splendor+ (Photo Credits: Hero MotoCorp)

Hero Splendor+ New Model Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor+ का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. नए अपडेटेड Splendor+ में इस बार कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि यह बाइक नए जमाने के ट्रेंड के हिसाब से भी खरी उतरे. बाइक का डिज़ाइन लगभग पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन अब इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे एक फ्रेश लुक देते हैं. इसके साथ ही Hero ने इसका एक "01 Edition" भी लॉन्च किया है, जो इस बात का जश्न मनाता है कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है.

गौरतलब है कि स्प्लेंडर न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है. अब तक इसके 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं. 1990 के दशक की शुरुआत में लॉन्च हुई इस बाइक ने 30 सालों से ज्यादा समय तक बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी है.

ये भी पढें: हैदराबाद में BYD की मेगा फैक्ट्री! 85000 करोड़ रुपये के EV प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों का होगा निर्माण

नई स्प्लेंडर अब OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ आई है, जो कि BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से है. यह नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हुए हैं. हालांकि, इंजन वही पुराना 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.91 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

क्या-क्या हैं फीचर्स?

Close
Search

Hero Splendor+ का नया मॉडल लॉन्च, फीचर्स में आया जबरदस्त अपडेट; पढें डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor+ का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. गौरतलब है कि स्प्लेंडर न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है.

ऑटो Shivaji Mishra|
Hero Splendor+ का नया मॉडल लॉन्च, फीचर्स में आया जबरदस्त अपडेट; पढें डिटेल्स
2025 Hero Splendor+ (Photo Credits: Hero MotoCorp)

Hero Splendor+ New Model Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor+ का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. नए अपडेटेड Splendor+ में इस बार कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि यह बाइक नए जमाने के ट्रेंड के हिसाब से भी खरी उतरे. बाइक का डिज़ाइन लगभग पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन अब इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे एक फ्रेश लुक देते हैं. इसके साथ ही Hero ने इसका एक "01 Edition" भी लॉन्च किया है, जो इस बात का जश्न मनाता है कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है.

गौरतलब है कि स्प्लेंडर न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है. अब तक इसके 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं. 1990 के दशक की शुरुआत में लॉन्च हुई इस बाइक ने 30 सालों से ज्यादा समय तक बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी है.

ये भी पढें: हैदराबाद में BYD की मेगा फैक्ट्री! 85000 करोड़ रुपये के EV प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों का होगा निर्माण

नई स्प्लेंडर अब OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ आई है, जो कि BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से है. यह नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हुए हैं. हालांकि, इंजन वही पुराना 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.91 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

क्या-क्या हैं फीचर्स?

  • LED हेडलैंप और DRL
  • फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • स्मार्टफोन अलर्ट
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक (केवल Xtec वेरिएंट में)

Splendor+ के वैरिएंट्स और कीमतें

  • Splendor+ Drum Brake: ₹78,926
  • Splendor+ i3S: ₹80,176
  • Splendor+ i3S Black & Accent: ₹80,176
  • Splendor+ Xtec Drum Brake: ₹82,751
  • Splendor+ Xtec Disc Brake: ₹86,051

कंपनी का कहना है कि यह बाइक न सिर्फ भरोसे का नाम है, बल्कि अब फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं.

Hero Splendor+ New Model Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor+ का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. नए अपडेटेड Splendor+ में इस बार कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि यह बाइक नए जमाने के ट्रेंड के हिसाब से भी खरी उतरे. बाइक का डिज़ाइन लगभग पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन अब इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे एक फ्रेश लुक देते हैं. इसके साथ ही Hero ने इसका एक "01 Edition" भी लॉन्च किया है, जो इस बात का जश्न मनाता है कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है.

गौरतलब है कि स्प्लेंडर न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है. अब तक इसके 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं. 1990 के दशक की शुरुआत में लॉन्च हुई इस बाइक ने 30 सालों से ज्यादा समय तक बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी है.

ये भी पढें: हैदराबाद में BYD की मेगा फैक्ट्री! 85000 करोड़ रुपये के EV प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों का होगा निर्माण

नई स्प्लेंडर अब OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ आई है, जो कि BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से है. यह नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू हुए हैं. हालांकि, इंजन वही पुराना 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.91 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

क्या-क्या हैं फीचर्स?

  • LED हेडलैंप और DRL
  • फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • स्मार्टफोन अलर्ट
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक (केवल Xtec वेरिएंट में)

Splendor+ के वैरिएंट्स और कीमतें

  • Splendor+ Drum Brake: ₹78,926
  • Splendor+ i3S: ₹80,176
  • Splendor+ i3S Black & Accent: ₹80,176
  • Splendor+ Xtec Drum Brake: ₹82,751
  • Splendor+ Xtec Disc Brake: ₹86,051

कंपनी का कहना है कि यह बाइक न सिर्फ भरोसे का नाम है, बल्कि अब फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change