Lucknow Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 36th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 से रौंदा, आवेश खान ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें RR बनाम LSG मैच का स्कोरकार्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, 36th Match IPL 2025 Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 36वां मुकाबला आज यानी 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में  लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन में अपनी छठवीं जीत दर्ज कर ली हैं. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: RR vs LSG, TATA IPL 2025 36th Match 1st Inning Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 181 रनों का लक्ष्य, एडेन मार्कराम और आयुष बडोनी ने खेली धुआंधार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के करीब ले गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 66 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एडेन मार्कराम ने 45 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. एडेन मार्कराम के अलावा आयुष बडोनी ने 50 रन बनाए.

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम को घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वानिंदु हसरंगा के अलावा जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट चटकाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 181 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बोर्ड पर जड़ दिए. राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर पांच विकेट खोकर महज 178 रन ही बना सकीं. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 74 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान यशस्वी जयसवाल ने 52 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए. यशस्वी जयसवाल के अलावा कप्तान रियान पराग ने 39 रन बटोरे.

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को स्टार आलराउंडर एडेन मार्कराम ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. आवेश खान के अलावा एडेन मार्कराम और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी: 180/5, 20 ओवर (एडेन मार्कराम 66 रन, मिशेल मार्श 4 रन, निकोलस पूरन 11 रन, ऋषभ पंत 3 रन, आयुष बडोनी 50 रन, डेविड मिलर नाबाद 7 रन और अब्दुल समद नाबाद 30 रन.)

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 1 विकेट, संदीप शर्मा 1 विकेट, वानिंदु हसरंगा 2 विकेट और तुषार देशपांडे 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी: 178/5, 20ओवर (यशस्वी जयसवाल 74 रन, वैभव सूर्यवंशी 34 रन, नितीश राणा 8 रन, रियान पराग 39 रन, ध्रुव जुरेल नाबाद 6 रन, शिम्रोन हेटमायर 12 रन और शुभम दुबे नाबाद 5 रन.)

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी: (एडेन मार्कराम 1 विकेट, शार्दुल ठाकुर 1 विकेट, आवेश खान 3 विकेट).