Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, 36th Match IPL 2025 Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 36वां मुकाबला आज यानी 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने सात मैचों में से दो में जीत हासिल की है. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड Live
आईपीएल इतिहास में सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने अबतक कुल 58 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम को 37 मैच में जीत और 21 मुकाबलों में हार मिली है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैदान पर अबतक केवल दो मैच खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 173 रन का रहा है.
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड
🚨 Indian Premier League 2025, LSG vs RR 🚨#LSG - 180/5 after 20 overs
Abdul Samad - 30 runs off 10 balls
David Miller - 7 runs off 8 balls#RRvLSG #RRvsLSG #LSGvsRR #LSGvRR #IPL2025 pic.twitter.com/LkETOVmdIR
— Lion Desk (@liondesk04) April 19, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के करीब ले गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 66 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एडेन मार्कराम ने 45 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. एडेन मार्कराम के अलावा आयुष बडोनी ने 50 रन बनाए.
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम को घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वानिंदु हसरंगा के अलावा जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट चटकाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 181 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी: 180/5, 20 ओवर (एडेन मार्कराम 66 रन, मिशेल मार्श 4 रन, निकोलस पूरन 11 रन, ऋषभ पंत 3 रन, आयुष बडोनी 50 रन, डेविड मिलर नाबाद 7 रन और अब्दुल समद नाबाद 30 रन.)
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 1 विकेट, संदीप शर्मा 1 विकेट, वानिंदु हसरंगा 2 विकेट और तुषार देशपांडे 1 विकेट).













QuickLY