TATA IPL Points Table 2025 Update: RCB ने LSG को हराकर क्वालीफायर 1 के लिए किया क्वालीफाई PBKS से होगा मुकाबला, यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका में बाकि टीमों का हाल
आईपीएल 2025 (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

IPL 2025 Points Table: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है. अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं. इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है. ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर 1 के लिए किया क्वालीफाई, जितेश शर्मा ने खेला मैच जिताऊ पारी, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 70वां मुकाबला एक हाई-स्कोरिंग थ्रिलर साबित हुआ, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम बी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG ने ऋषभ पंत के नाबाद शतक और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में RCB ने विराट कोहली और जितेश शर्मा की विस्फोटक पारियों की मदद से यह लक्ष्य सिर्फ 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.

आईपीएल 2025 अपडेटेड पॉइंट टेबल:

क्रम टीम मैच जीत हार टाई बिना परिणाम अंक नेट रन रेट (NRR) स्थिति
1 पंजाब किंग्स (Q) 14 9 4 0 1 19 +0.372 क्वालिफाई
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Q) 14 9 4 0 1 19 +0.255 क्वालिफाई
3 गुजरात टाइटंस (Q) 14 9 5 0 0 18 +0.254 क्वालिफाई
4 मुंबई इंडियंस (Q) 14 8 6 0 0 16 +1.142 क्वालिफाई
5 दिल्ली कैपिटल्स (E) 14 7 6 0 1 15 +0.011 बाहर
6 सनराइजर्स हैदराबाद (E) 14 6 7 0 1 13 -0.241 बाहर
7 लखनऊ सुपर जायंट्स (E) 14 6 8 0 0 12 -0.337 बाहर
8 कोलकाता नाइट राइडर्स (E) 14 5 7 0 2 12 -0.305 बाहर
9 राजस्थान रॉयल्स (E) 14 4 10 0 0 8 -0.549 बाहर
10 चेन्नई सुपर किंग्स (E) 14 4 10 0 0 8

आईपीएल 2025 के आखिरी मुकाबले के बाद पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. राउंड-रॉबिन लीग फेज के समाप्त हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है. पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पंजाब किंग्स और नंबर 2 RCB टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी गुजरात और चौथी पोजीशन की टीम मुंबई इंडियंस खेलेगी. जिसके विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.