MS vs LAH PSL 2025 Scorecard: यासिर खान और उबैद शाह की शानदार प्रदर्शन से मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 33 रनों से हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
Multan Sultans vs Lahore Qalandars(Credit: X/@thePSLt20)

Multan Sultans vs Lahore Qalandars Match Scorecard: मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 12वां मुकाबला  22 अप्रैल(मंगलवार) को मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला गया. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के 12वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए लाहौर कलंदर्स को 33 रन से मात दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुल्तान ने 20 ओवरों में 228/5 रन बनाए, जिसके जवाब में लाहौर की टीम 20 ओवर में 195/9 रन ही बना सकी. यह भी पढ़ें: मुल्तान सुल्तान ने लाहौर कलंदर्स को दिया 229 रनों का विशाल लक्ष्य, यासिर खान ने खेली ताबड़तोड़ पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड\

मुल्तान सुल्तांस के लिए इस मुकाबले में यासिर खान ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 44 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उन्होंने कप्तान मोहम्मद रिज़वान (32 रन, 17 गेंद) के साथ मिलकर टीम को तेज़ शुरुआत दी. इसके बाद उस्मान खान (39 रन, 24 गेंद) और इफ्तिखार अहमद (40 रन, 18 गेंद)* ने पारी को मजबूती दी. इफ्तिखार ने अंतिम ओवरों में शानदार फिनिश करते हुए टीम को 228 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. लाहौर की ओर से आसिफ अफरीदी (4 ओवर, 26 रन, 1 विकेट) और सिकंदर रज़ा (2 ओवर, 15 रन, 1 विकेट) ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी की. रिशाद हुसैन को 2 विकेट मिले लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटाए.

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर को फखर ज़मान (32 रन, 14 गेंद) ने तेज़ शुरुआत दिलाई. लेकिन मध्यक्रम लगातार लड़खड़ाता रहा. सैम बिलिंग्स ने 43 रन (23 गेंद) की तेज़ पारी खेली, वहीं सिकंदर रज़ा ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 50 रन (27 गेंद) बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि, रनगति लगातार बढ़ती रही और विकेट गिरते रहे. मुल्तान के युवा गेंदबाज़ उबैद शाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं उसामा मीर ने 2/26 और माइकल ब्रैसवेल ने 2/20 के आंकड़े के साथ गेंदबाज़ी की.