Karachi Mall Fire Update: पाकिस्तान के कराची शॉपिंग प्लाजा अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 81 से ज्यादा लोग अब भी लापता; VIDEO
(Photo Credits IANS)

Karachi Mall Fire Update: कराची के एमए जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा में लगी भीषण आग ने अब एक बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया है, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. 17 जनवरी की रात को शुरू हुई यह आग इतनी भयावह थी कि इसने कुछ ही घंटों में पूरी बहुमंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों का कहना है कि अब भी करीब 81 लोग लापता हैं, जिनके परिजन अपनों की तलाश में अस्पतालों और घटनास्थल के चक्कर काट रहे हैं. मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश के लिए स्निफर डॉग्स और भारी मशीनरी की मदद ली जा रही है.

26 की मौत

इस हादसे ने शॉपिंग सेंटर के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि रात के समय प्लाजा के 26 में से 24 दरवाजे बंद थे, जिसके कारण अंदर फंसे व्यापारियों और कर्मचारियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. इसके अलावा, इमारत में कपड़े और प्लास्टिक जैसे ज्वलनशील पदार्थों के भारी स्टॉक ने आग को और भड़का दिया. दमकल विभाग के अनुसार, लगभग 36 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक इमारत का करीब 40% हिस्सा ढह चुका था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और भी जटिल हो गया है. यह भी पढ़े:  Los Angeles Wildfires: अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स में बेकाबू हुई आग! हॉलीवुड हस्तियों के घर जलकर खाक, अग्निकांड में 5 लोगों की मौत (Watch Video)

आग के बाद भयावह स्थित

 न्यायिक जांच  के आदेश

सिंध सरकार ने इस घटना को बड़ी लापरवाही करार देते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों या बिल्डिंग मालिकों ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हादसे पर लोगों ने शोक जताया

फिलहाल, कराची के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और अरबों रुपये के माल के नुकसान के साथ-साथ कई परिवारों के उजड़ने पर गहरा दुख जताया है.