Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, TATA IPL 2025 38th Match Key Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला आज यानी 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की थी, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. इस हिसाब से दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के कंधों पर हैं. MI vs CSK, TATA IPL 2025 38th Match Toss Winner Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कौन होगा टॉस का किंग? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
इस सीजन एक बार फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भीड़ने के लिए तैयार हैं. पिछले मैच में जब दोनों भिड़ी थी तब चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी. दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं, और दोनों टीमों के बीच मुकाबले को सबसे बड़ी राइवलरी माना जाता है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के बीच भिड़ंत होगी. सीएसके ने इस सीजन में अबतक महज दो मुकाबले जीते हुए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस को तीन मुकाबलों में जीत मिली है.
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के आकंड़ें (MI vs CSK Head To Head In IPL)
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स को महज 18 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थीं.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
शिवम दुबे: चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाक शिवम दुबे ने पिछले 10 मैचों में 379 रन ठोके हैं. इस दौरान शिवम दुबे 179.32 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. शिवम दुबे की आक्रामक बल्लेबाजी एसआरएच के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.
रवींद्र जडेजा: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 349 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा 61 की औसत से रन बटोरे हैं. अगर रवींद्र जडेजा जम गए, तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
आर अश्विन: चेन्नई सुपर किंग्स के घातक गेंदबाज आर अश्विन ने अब तक पिछले आठ मैचों में 14 विकेट झटके हैं. इस दौरान आर अश्विन ने 7.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी की हैं. डेथ ओवरों में आर अश्विन की गेंदबाजी विरोधी टीमों की कमर तोड़ सकती है.
रोहित शर्मा: सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा अब तक 34 मैचों में कुल 896 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा को 1000 के आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 104 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा अगर मैदान में टिक गए तो एक ही मैच में इस आंकड़े को छू सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले 10 पारियों में 381 रन बना चुके हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव 161.59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव की शानदार टाइमिंग और क्लासिक शॉट्स मैच को मुंबई इंडियंस के पाले में मोड़ सकते हैं.
ट्रेंट बोल्ट: मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले नौ मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. ट्रेंट बोल्ट की सटीक गेंदबाजी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
नोट: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY