MI vs CSK, TATA IPL 2025 38th Match Toss Update And Live Scorecard: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, TATA IPL 2025 38th Match Toss Update And Live Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला आज यानी 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की थी, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. इस हिसाब से दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के कंधों पर हैं. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: Mumbai vs Chennai, TATA IPL 2025 38th Match Stats And Preview: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा महा मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड

इस सीजन एक बार फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भीड़ने के लिए तैयार हैं. पिछले मैच में जब दोनों भिड़ी थी तब चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी. दोनों टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं, और दोनों टीमों के बीच मुकाबले को सबसे बड़ी राइवलरी माना जाता है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के बीच भिड़ंत होगी.सीएसके ने इस सीजन में अबतक महज दो मुकाबले जीते हुए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस को तीन मुकाबलों में जीत मिली है.

मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार.

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. इन दोनों टीमों ने पांच-पांच ट्रॉफी अपने नाम हैं. हालांकि इस साल दोनों टीमें कुछ पिछड़ी हुई है लेकिन अभी भी वह प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी शामिल हैं, इसलिए आज का मुकाबला और भी ख़ास हो जाता है. अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 10वें और मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर है.