Karachi Kings vs Islamabad United, PSL 2025 10th Match 1st Inning Scorecard: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 128 रनों पर रोका, गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस्लामाबाद यूनाइटेड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Karachi Kings vs Islamabad United, 10th Match 1st Inning Scorecard Update: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League 2025) का 10वां मैच आज कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला जा रहा है. कराची किंग्स की टीम अब तक तीन मैच खेली है. जिसमें दो में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना किया है. अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में आज डेविड वार्नर की अगुवाई में कराची किंग्स की टीम तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने तीन मैच खेले हैं. जिसमें तीनों में जीत दर्ज की है. शादाब खान इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास एक संतुलित लाइनअप है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: Karachi Kings vs Islamabad United, PSL 2025 10th Match Toss Update And Live Scorecard: इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और 22 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद टिम सेफर्ट और साद बेग ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 60 रन के पार लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर महज 128 रन बनाए. कराची किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान टिम सीफर्ट ने 37 गेंदों पर एक चौका लगाया. टिम सीफर्ट के अलावा अब्बास अफरीदी ने नाबाद 24 रन बनाए.

दूसरी तरफ, इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से नसीम शाह, जेसन होल्डर और शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. नसीम शाह, जेसन होल्डर और शादाब खान के अलावा इमाद वसीम ने एक विकेट चटकाए. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 129 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

कराची किंग्स की बल्लेबाजी: 128/7, 20 ओवर (टिम सीफर्ट 30 रन, डेविड वार्नर 3 रन, जेम्स विंस 4 रन, साद बेग 20 रन, खुशदिल शाह 17 रन, इरफान खान 5 रन, मोहम्मद नबी नाबाद 7 रन, आमेर जमाल 7 रन और अब्बास अफरीदी नाबाद 24 रन.)

इस्लामाबाद यूनाइटेड की गेंदबाजी: (नसीम शाह 2 विकेट, जेसन होल्डर 2 विकेट, शादाब खान 2 विकेट, इमाद वसीम 1 विकेट).