Australia National Cricket Team vs England National Cricket Team 5th Test Match Day 2 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम अभी भी सीरीज में 3-1 से पीछे हैं. अब पांचवें टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में अपनी लाज बचाना चाहेगी. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम 4-1 से सीरीज खत्म करना चाहेगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 45 ओवर में तीन विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: India U19 vs South Africa U19 2nd Youth ODI Match Live Streaming: टीम इंडिया की निगाहें अब सीरीज में अजेय बढ़त पर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
एशेज सीरीज के पांचवें सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. फिलहाल क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक बने हुए हैं. पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 45 ओवर का खेल ही संभव हो पाया. पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को बेन डकेट (27 रन) के रूप में पहला झटका लगा. बेन डकेट को मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. जैक क्रॉली भी सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए जैकब बेथेल भी महज 10 रन बनाकर जल्दी आउट हुए. इंग्लैंड ने महज 57 रन के स्कोर तक अपने शुरुआती 3 विकेट खोए.
ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 12 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 53 रन देते हुए उन्होंने 1 विकेट हासिल किया. माइकल नेसर ने 12 ओवर किए, जिसमें 36 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की. स्कॉट बोलैंड ने 13 ओवर में 48 रन देते हुए 1 विकेट लिया. कैमरून ग्रीन कोई विकेट नहीं ले सके. कैमरून ग्रीन ने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 57 रन दिए.
नोट: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.











QuickLY