Jio Eat Scam: क्या आप भी ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं? ‘जियो ईट’ के नाम पर चल रही है ठगी, OTP के जरिए पैसे ऐंठ रहे जालसाज

Jio Eat Scam: अगर आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, एक नई फर्जी वेबसाइट ‘Jio Eat’ के नाम पर लोगों को सस्ते खाने का लालच देकर बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है. इस वेबसाइट ने रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर एक नकली फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म खड़ा कर दिया है, जो अब तक कई लोगों को चूना लगा चुका है. फर्जी वेबसाइट www.jioeat.in पर दावा किया जा रहा है कि ये सर्विस बेंगलुरु, दिल्ली-NCR, मुंबई, हैदराबाद, पुणे समेत 15 शहरों में चालू है.

वेबसाइट पर एक बेहद लुभावना ऑफर दिया गया है, INR 500 तक का कोई भी खाना सिर्फ 99 रुपये में, वो भी फ्री डिलीवरी के साथ! यही नहीं, वेबसाइट कहती है कि यह सेवा 24/7 उपलब्ध है और इसमें कोई हिडन चार्ज नहीं है.

ये भी पढें: What Is ‘Jio Eat’ Scam? क्या है ‘जियो ईट’ घोटाला? रिपोर्ट कहती है कि साइबर फ्रॉड रिलायंस जियो से जुड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के रूप में फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को ठग रहे हैं, जानिए तरीका

‘Jio Eat’ के नाम पर हुआ फ्रॉड

'जियो' के नाम का हो रहा मिसयूज

बड़े रेस्टोरेंट्स के नाम भी जोड़े गए

वेबसाइट को असली दिखाने के लिए Pizza Hut, Subway, Burger King जैसे बड़े रेस्टोरेंट्स के नाम भी जोड़े गए हैं. साथ ही, वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी, शिपिंग और डिलीवरी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशंस भी दिखाए जा रहे हैं ताकि लोगों को शक न हो.

ठगी का तरीका (Modus Operandi)

जब कोई यूजर ऑर्डर करता है, तो उसे सिर्फ डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान का विकल्प मिलता है. जैसे ही आप भुगतान करने जाते हैं, तो आपको एक OTP भेजा जाता है, but here's the catch! उस OTP के साथ बहुत बड़ी रकम की पेमेंट रिक्वेस्ट छुपी होती है. यदि कोई यूजर OTP पढ़े बिना एंटर कर दे, तो हजारों की रकम कट जाती है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

इस ठगी को YouTube Ads के जरिए प्रमोट किया जा रहा है और X (Twitter), LinkedIn, Reddit जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर कई यूजर्स ने इसकी शिकायत भी की है.

रिलायंस रिटेल ने भी दी प्रतिक्रिया

इस मामले में रिलायंस रिटेल ने स्पष्ट किया है कि उनका इस तरह की किसी सेवा से कोई लेना-देना नहीं है. कंपनी ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

देश में डिजिटल ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वित्त मंत्रालय के मुताबिक FY25 के पहले 10 महीनों में 2.4 मिलियन डिजिटल फ्रॉड केस सामने आए हैं, जिनमें INR 4,245 करोड़ का नुकसान हुआ है.