Coronavirus Symptoms: नाक में नजर आने वाले ये दो लक्षण हो सकते हैं कोविड-19 का संकेत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus Symptoms: नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है और इस पर नियंत्रण पाने के सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं. दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन रात इस महामारी (Pandemic) का तोड़ निकालने में जुटे हुए हैं, लेकिन कोरोना के खिलाफ एक सुरक्षित और प्रभावी टीका आने में अभी भी चार से छह महीने का वक्त लग सकता है. हालांकि कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, इसके साथ ही इसके लक्षणों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. शुरुआत में इस महामारी को SARS जैसी एक श्वसन संबंधी बीमारी माना गया था, लेकिन इसके लक्षण सिर से लेकर पैर तक संक्रमित व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं.

आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति में बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, गंध और स्वाद की हानि, मितल, दस्त और सिरदर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं, लेकिन अगर आपके नाक में दिखाई देने वाले दो लक्षण भी कोरोना वायरस का संकेत हो सकते हैं.

नाक में नजर आने वाले कोविड-19 के दो लक्षण

कोरोना संकट के बीच जैसे-जैसे लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. संक्रमण के प्रकोप की संभावना भी तेजी से बढ़ने लगी है. पहले सांस की तकलीफ, बुखार और सूखी खांसी को कोविड-19 का लक्षण माना जाता था, लेकिन अब यह वायरस विभिन्न लोगों में अलग-अलग तरीके से अपना असर दिखा रहा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Symptoms: त्वचा पर लाल चकत्ते को न करें नजरअंदाज, यह हो सकता है कोविड-19 संक्रमण का शुरुआती संकेत

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बहती नाक और बंद नाक कोरोना वायरस के विशिष्ट लक्षण नहीं हैं, लेकिन कुछ रोगियों में यह लक्षण देखने को मिले हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के हल्के लक्षण वाले लोगों में बहती नाक (Runny Nose) और बंद नाक (Nasal Congestion) की समस्या देखी गई है, जिसे फ्लू या सर्दी के लक्षण के तौर पर समझा गया, लेकिन नाक में नजर आने वाले यह दो लक्षण कोविड-19 का संकेत हो सकते हैं.

कैसे जानें कि यह कोविड-19 का संकेत है?

सर्दी, फ्लू और कोविड-19 के बीच अंतर करना मुश्किल हो सकता है. खासकर अगर आपको बहती नाक और बंद नाक की समस्या हो रही है. यही कारण है कि इसके अन्य लक्षणों पर गौर करना भी महत्वपूर्ण है, जिसमें आपको सूखी खांसी, बुखार, अस्पष्टीकृत थकान और सांस की तकलीफ का अनुभव हो सकता है. एक प्रमुख अंतर सांस की तकलाफ का अनुभव हो सकता है, जो आमतौर पर फ्लू या सामान्य सर्दी के मामले में प्रकट नहीं होता है.

बहती नाक और बंद नाक की समस्या होने पर क्या करें?

अगर आपको बहती नाक और बंद नाक की समस्या हो रही है तो उसे फ्लू या सर्दी समझने की गलती न करें, क्योंकि यह कोविड-19 का संकेत भी हो सकता है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपके भीतर कोविड-19 के हल्के लक्षण विकसित हो गए हों, तो ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और डॉक्टर के सुझावों का पालन करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Coronavirus Symptoms: व्यक्ति में खांसी और बुखार से पहले नजर आ सकते हैं कोविड-19 के ये चार लक्षण, न करें नजरअंदाज

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभी कोई प्रभावी टीका या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुआ है, इसलिए इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करके आप इस संक्रमण से खुद और दूसरों को भी बचा सकते हैं.