Coronavirus Symptoms: त्वचा पर लाल चकत्ते को न करें नजरअंदाज, यह हो सकता है कोविड-19 संक्रमण का शुरुआती संकेत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Coronavirus Symptoms: दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) जारी है और वैश्विक आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे विश्व में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 36 मिलियन से अधिक हो गई है, जबकि 1.06 मिलियन से अधिक मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कोराना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन-रात प्रयास जारी है और वैज्ञानिक इस वायरस के हर पहलुओं पर लगातार अध्ययन कर रहे हैं. महामारी के शुरुआती दौर में इसे SARS जैसी एक श्वसन संबंधी बीमारी माना गया था. इसके बाद नोवेल कोरोना वायरस के अलग-अलग लक्षण (Syptoms of COVID-19) सामने आने लगे, जिससे सिर से लेकर पैर तक व्यक्ति का पूरा शरीर प्रभावित हो सकता है.

आमतौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गंध और स्वाद की हानि, सिरदर्द, मितली और दस्त जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, लेकिन कोरोना काल में अगर आपके स्किन पर लाल चकत्ते (Skin Rashes) नजर आ रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह कोविड-19 का शुरुआती संकेत हो सकता है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Symptoms: व्यक्ति में खांसी और बुखार से पहले नजर आ सकते हैं कोविड-19 के ये चार लक्षण, न करें नजरअंदाज

जब जनवरी महीने में यह महामारी पहली बार सामने आई थी, तब स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ को इसके सामान्य लक्षण बताए थे, लेकिन समय के साथ-साथ इसके लक्षणों की लिस्ट में बढ़ोत्तरी होने लगी, जिसके बाद इसके लक्षणों में स्वाद और गंध की हानि, सिरदर्द, मितली और दस्त को शामिल कर लिया गया. अब शोधकर्ताओं ने एक और लक्षण के बारे में बताया जो कोविड-19 रोगियों में संक्रमण के शुरुआत में देखा जा सकता है.

त्वचा पर लाल चकत्ते हो सकते हैं कोविड-19 के शुरुआत संकेत

किंग्स कॉलेज लंदन (King’s College London) के शोधकर्ताओं ने 336,000 ब्रिट्स के आंकड़ों को देखा और पाया कि जिन 9 फीसदी ब्रिटेन के लोगों ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और उनकी त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते उभर आए थे. वैज्ञानिकों के अनुसार, स्किन रैश कोविड-19 के लक्षणों के नजर आने से पहले या उसके बाद भी दिखाई दे सकते हैं. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद या लक्षणों के दिखाई देने के हफ्तों बाद भी स्किन पर लाल चकत्ते हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Pandemic Fatigue: क्या है महामारी थकान? जानें कोरोना वायरस के भावनात्मक प्रभावों पर नियंत्रण पाने का आसान तरीका

डेटा कलेक्ट करने के लिए पूरे ब्रिटेन में 336,000 लोगों पर एक सर्वे किया गया था. कोविड ऐप का उपयोग करके डेटा को कलेक्ट किया गया, जिसमें यूजर्स ने अपने लक्षणों का विवरण दिया था. टिम स्पेक्टर जो किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक महामारी विज्ञान के प्रोफेसर हैं, उन्होंने उल्लेख किया कि हमने सरकार से कोविड-19 के संकेतों और लक्षणों की आधिकारिक एनएचएस लिस्ट में त्वचा पर लाल चकत्ते को जोड़ने के लिए कहा है,क्योंकि त्वचा पर लाल चकत्ते भी कोविड-19 के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.