26 Feb, 09:37 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और सभी के कल्याण की प्रार्थना की. पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं सभी देशवासियों को भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह दिव्य अवसर आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, तथा एक विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करे. वहीं, राहुल गांधी ने कहा, 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. शिव शक्ति की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे.'

 

26 Feb, 09:08 (IST)

Maha Shivaratri 2025: प्रयागराज में महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ में भारी भीड़ के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनी हुई है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि सभी स्नान घाटों पर स्नान चल रहा है. कहीं भी भीड़ का दबाव नहीं है. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्वक स्नान और पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं.

26 Feb, 09:06 (IST)

Maha Shivaratri 2025: हरिद्वार में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु शिवालिक शिव मंदिर में उमड़ पड़े. भक्तजन भगवान शिव को दूध, जल और बेलपत्र अर्पित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंज रहे हैं. आस्था से भरा माहौल और भक्तों की श्रद्धा से हरिद्वार पूरी तरह शिवमय नजर आ रहा है.

26 Feb, 09:04 (IST)

जम्मू-कश्मीर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जम्मू के शंभू मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर दूध, जल और बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं. मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा है. भक्ति और आस्था से सराबोर माहौल में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है.

26 Feb, 09:03 (IST)

Maha Shivaratri 2025: प्रयागराज में महाकुंभ2025 के अवसर पर महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कल रात से ही हजारों भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जल अर्पित कर रहे हैं. आस्था और भक्ति से सराबोर माहौल में हर-हर महादेव के जयघोष गूंज रहे हैं.

26 Feb, 09:01 (IST)

वैशाली (बिहार) के सोनपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा हरिहरनाथ के पावन धाम में भक्तों ने उत्साहपूर्वक हल्दी अनुष्ठान में भाग लिया. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के जयघोष के साथ पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा और भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.

26 Feb, 08:59 (IST)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महाशिवरात्रि के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भव्य जलाभिषेक किया. भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया.

26 Feb, 08:57 (IST)

Maha Shivaratri 2025: बिहार की राजधानी पटना में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तजन भगवान शिव का जलाभिषेक कर दूध, बेलपत्र और फूल अर्पित कर रहे हैं. मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया है. भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना से पूरी राजधानी शिवमय नजर आ रही है.

26 Feb, 08:55 (IST)

Maha Shivaratri 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि कुंभ में भारत की आधी आबादी जुटी, जहां सभी जाति, धर्म और मतों के लोग एक साथ आए. स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और बधाई दी.

26 Feb, 08:53 (IST)

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित चांदमणि मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर दूध, जल और बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं. मंदिर में भजन-कीर्तन की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया है. शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Load More

Maha Shivaratri, Mahakumbh Last Shahi Snan 2025 Live Updates: प्रयागराज में चल रहे 45 दिन लंबे महाकुंभ मेले का आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर समापन हो रहा है. यह भव्य आयोजन 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से शुरू हुआ था और इसमें अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं. आज अंतिम पावन स्नान के लिए संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. महाकुंभ के आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण स्नान के लिए श्रद्धालु रात से ही संगम तट पर पहुंचने लगे.

हजारों की संख्या में लोग ‘ब्रह्म मुहूर्त’ में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे, जबकि कई श्रद्धालु देर रात से ही संगम तट पर डेरा जमाए हुए थे. कुंभ क्षेत्र में सुबह से ही ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजने लगे.

ये भी पढें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज शाम 4 बजे से नो-व्हीकल जोन, प्रयागराज में 6 बजे से प्रतिबंध

श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर लगाई पवित्र डुबकी

श्रद्धालुओं पर की गई फूलों की वर्षा

महाकुंभ का समापन

गोरखपुर से महाकुंभ पर नजर रख रहे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं. वहीं, अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अपने नजदीकी घाटों पर ही स्नान करें, ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके.

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुंभ मेला क्षेत्र को मंगलवार शाम 4 बजे से ‘नो व्हीकल ज़ोन’ घोषित कर दिया था. केवल प्रशासनिक और मेडिकल सेवाओं को ही यहां अनुमति दी गई.

3 अमृत स्नानों ने बढ़ाई कुंभ की भव्यता

इस बार के महाकुंभ में तीन प्रमुख अमृत स्नान, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को संपन्न हुए. इसके अलावा, 3 फरवरी को बसंत पंचमी और 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व का रहा.

महाकुंभ का भव्‍य समापन

आज शाम होते ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में इसकी यादें वर्षों तक लोगों के दिलों में बसी रहेंगी. इस आस्था के महापर्व ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और धार्मिक ऊर्जा से भर दिया.