ईरान पर हमले के बाद इजरायली PM नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को किया कॉल, जानें क्या बातचीत हुई
PM Modi and Benjamin Netanyahu | PTI

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से बातचीत की. यह संवाद ऐसे समय में हुआ जब इजरायल ने ईरान के भीतर परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर बताया, “इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन आया. उन्होंने मुझे बदलते हालातों की जानकारी दी. मैंने भारत की चिंता साझा की और क्षेत्र में जल्द शांति और स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया.”

Israel Iran War: 'ऐसा हमला करेंगे कि इजरायल को अफसोस होगा', बोले ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन.

गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक इजरायल ने ईरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया. इसका उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना बताया गया. इजरायल ने पुष्टि की कि उसने तेहरान सहित कई शहरों में मिसाइल और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया.

PM मोदी का पोस्ट

हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष नेता

इस हमले में ईरान के तीन प्रमुख सैन्य अधिकारी मारे गए. ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी, रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल हुसैन सलामी, बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के प्रमुख जनरल अमीर अली हाजीज़ादेह. इसके अलावा, दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हुई है.

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, “ईरान बहुत कम समय में परमाणु बम बना सकता है. यह हमला पूर्व-रक्षात्मक कदम था, ताकि ईरान को रोक सकें.” इजरायली सेना के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि हवाई हमले अब भी जारी हैं.

वैश्विक नेताओं से बातचीत कर रहे नेतन्याहू

इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत के अलावा जर्मनी और फ्रांस के नेताओं से भी बात की है. उनके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत की योजना है.

भारत का रुख: शांति और स्थिरता की अपील

भारत ने हमेशा पश्चिम एशिया में शांति और बातचीत को प्राथमिकता दी है. पीएम मोदी ने अपनी बात में यही स्पष्ट किया कि भारत क्षेत्रीय युद्ध या अस्थिरता के पक्ष में नहीं है.