टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब बहुत करीब है. भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर दुनिया भर के फैंस में उत्साह चरम पर है. लेकिन इसी बीच ICC को एक बड़ी चिंता ने घेर लिया था. रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि JioStar (Jio + Hotstar का संयुक्त मंच), जो भारत में सभी ICC टूर्नामेंट का आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है, अपनी मीडिया राइट्स डील से बाहर होने की तैयारी कर रहा है.
...