
Vijay Deverakonda SC/ST Row: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों एक नए विवाद में फंस गए हैं. उनकी हालिया फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान दिए गए बयान को लेकर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. तेलंगाना के ट्राइबल कम्युनिटी के स्टेट प्रेसिडेंट नेनवथ अशोक कुमार नायक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि विजय के बयान से आदिवासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. दरअसल, मई 2025 में ‘रेट्रो’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान विजय देवरकोंडा ने पहलगाम आतंकी हमले की तुलना पुराने आदिवासी संघर्ष से कर दी थी.
उनका मकसद आतंकवाद की आलोचना करना था, लेकिन बात कुछ और ही बन गई. सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर विरोध शुरू हुआ, जिसके बाद विजय ने माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी को आहत करना नहीं था.
विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट में केस दर्ज
A complaint has been filed against actor Vijay Deverakonda under the SC/ST Act for allegedly making remarks that hurt the sentiments of the tribal community. The complaint, lodged by Nenavath Ashok Kumar Naik, the State President of the Joint Action Committee of Tribal…
— ANI (@ANI) June 22, 2025
पब्लिसिटी स्टंट या गंभीर मामला?
माफीनामा देने के बावजूद अब जुलाई नजदीक आते ही फिर से ये मामला उठ गया है. 4 जुलाई 2025 को उनकी नई फिल्म ‘किंगडम’ रिलीज होने वाली है. ऐसे में ये विवाद कुछ लोगों को पब्लिसिटी स्टंट जैसा लग रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कह रहे हैं कि SC/ST एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, जबकि कुछ लोग इसे गंभीर मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज
फिलहाल, रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है. अब देखना होगा कि क्या ये मामला आगे बढ़ता है या फिर शांत हो जाता है. विजय देवरकोंडा के फैंस को उम्मीद है कि उनका पसंदीदा स्टार इस विवाद से जल्द बाहर आ जाएगा.
SC/ST एक्ट का बढ़ा दुरुपयोग: HC
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी पिछले साल SC/ST एक्ट के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता जताई थी. कोर्ट का कहना था कि कई बार यह कानून मुआवजे के लिए गलत तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है.