Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से मची तबाही के बीच भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, 15 टन राहत सामग्री भेजी (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आये विनाशकारी भूकंप के बाद तबाही मची हैं. जिस तबाही से निपटने के बाद पूरी दुनिया म्यांमार और थाईलैंड का मदद के लिए सामने आया हैं. मुसीबत की इस घडी में भारत ने भी म्यांमार के लिए मदद का हाथ बढाया है.  भारत ने AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान सेकरीब 15 टन राहत सामग्री म्यांमार रवाना किया है.

भेजी गई राहत सामग्री में जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, मूत्र बैग आदि) शामिल हैं. यह भी पढ़े: म्यांमार में विनाशकारी भूकंप; हजारों की मौत की आशंका, थाईलैंड में 100 से अधिक लोग लापता

म्यांमार के मदद केलिए भारत आया सामने

पढ़े  विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट

वहीं म्यांमार में भेजे गए राहत और बचाव सामग्री को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने एक्स पर ट्वीट किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत की ओर से म्यांमार में राहत और बचाव सामग्री भेज दी गई है. हम इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं और आगे भी मदद पहुंचाई जाएगी.

पीएम मोदी ने  म्यांमार-थाईलैंड में आये भूकंप पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने दोनों सरकारों को हर संभव मदद देने का वादा किया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा, "म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.

बड़ी संख्या में लोगों की मौत

म्यांमार में शुक्रवार को आए से भूकंप से बड़ी संख्या में  लोगों की मौत हुई हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग  घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. म्यांमार की सैन्य सरकार ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुमान के अनुसार, इस भूकंप में हजारों लोगों की जान जाने का अनुमान है.