भारत अब 271 रनों का पीछा कर सीरीज़ जीतने के इरादे से मैदान में उतरा हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना 61वां अर्धशतक ठोका हैं. उन्होनें 54 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से कमाल किया हैं. खबर लिखें जानें तक भारत का स्कोर 100-0(19.4) था.
...