
नई दिल्ली: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं. सुनीता विलियम्स के लौटने के साथ ही कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं. उनकी भाभी फाल्गुनी पंड्या ने खुलासा किया कि सुनीता ने अंतरिक्ष से महाकुंभ की एक शानदार तस्वीर साझा की थी. फाल्गुनी ने बताया, "मैंने सुनीता से बात की थी जब मैं कुंभ जाने वाली थी. मैंने उनसे पूछा कि क्या वह अंतरिक्ष से कुंभ देख सकती हैं और वह कैसा दिखता है? इसके बाद उन्होंने मुझे अंतरिक्ष से महाकुंभ की एक तस्वीर भेजी."
सुनीता विलियम्स की भाभी फाल्गुनी पांड्या ने बताया कि सुनीता ने उन्हें अंतरिक्ष स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ की तस्वीरें भेजी थीं. उन्होंने कहा, मैंने उनसे पूछा था कि क्या अंतरिक्ष से कुंभ नजर आ रहा है तो उन्होंने बताया हां. इसके बाद उन्होंने सैटेलाइज इमेज भेजी थी.
अंतरिक्ष से महाकुंभ का नजारा
#SunitaWilliams brings photos of #MahaKumbh ||
Sunita Williams returns safely to Earth from the International Space Station (ISS) after 9 months with pictures of Maha Kumbh (@Astro_Suni) pic.twitter.com/8Nw1zwibP0
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 19, 2025
भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स का भारत और भारतीय परंपराओं से गहरा लगाव है. उनकी भाभी के अनुसार, सुनीता का भारत के प्रति प्रेम सिर्फ भावनात्मक ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक भी है.
भगवद गीता और गणेश जी की मूर्ति साथ ले गईं अंतरिक्ष
सुनीता विलियम्स की आध्यात्मिकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने अंतरिक्ष मिशन में भगवद गीता की एक प्रति और भगवान गणेश की एक छोटी मूर्ति अपने साथ रखी थी. वह मानती हैं कि गणेश जी उनके लिए सौभाग्य के प्रतीक हैं और गीता के श्लोकों ने उन्हें शांति और प्रेरणा दी.
भारत आएंगी सुनीता विलियम्स
फाल्गुनी पंड्या ने यह भी जानकारी दी है कि सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत की यात्रा करने वाली हैं. उन्होंने एक चैनल से बातचीत में बताया, 'हमारे पास एकदम स्पष्ट तारीख नहीं है, लेकिन वह निश्चित रूप से जल्दी भारत आने वाली हैं. मुझे उम्मीद है कि वह इस साल आएंगी.'
17 घंटे के सफर के बाद सुरक्षित लौटीं पृथ्वी पर
सुनीता विलियम्स ने 19 मार्च को सुबह 3:28 बजे (भारतीय समयानुसार) सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापसी की. उनका कैप्सूल मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. पृथ्वी पर लौटने में उन्हें 17 घंटे लगे और उनका कैप्सूल पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंड हुआ. इस दौरान नासा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें सुनीता की सफल वापसी का जश्न मनाया गया.
सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी को लेकर भारत में भी जश्न मनाया जा रहा है. लोग उनके साहस, समर्पण और उपलब्धियों की सराहना कर रहे हैं. सुनीता विलियम्स करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रही है.