Indian Startup Row: 'हमें और ऊंचा सोचना होगा...': boAt के को-फाउंडर Aman Gupta ने Piyush Goyal का किया समर्थन, स्टार्टअप्स को लेकर छिड़ी बहस पर दी प्रतिक्रिया
Photo- @amangupta0303/X

Aman Gupta Appreciated Piyush Goyal: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के स्टार्टअप पर दिए बयान को लेकर कई बड़े उद्यमी और बिजनेस लीडर्स नाराजगी जता रहे हैं, वहीं boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने उनका समर्थन किया है. अमन गुप्ता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ''मंत्री पीयूष गोयल स्टार्टअप फाउंडर्स के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि भारत और ऊंची उड़ान भरे. मैं खुद स्टार्टअप महाकुंभ में मौजूद था और मैंने उनका पूरा भाषण सुना. वे सिर्फ इतना कह रहे थे कि भारत ने बहुत तरक्की की है, लेकिन अगर हमें दुनिया का नेतृत्व करना है तो हमें और ऊंचा सोचना होगा."

ये भी पढें: ‘भारत में बस डिलिवरी ऐप बन रहे’, पीयूष गोयल के ‘स्टार्टअप्स वाले बयान पर Zepto CEO आदित पालिचा ने किया तीखा पलटवार

Aman Gupta ने की Piyush Goyal की तारीफ

Shark Tank India शो का दिया हवाला

अमन गुप्ता ने अपने शो Shark Tank India का हवाला देते हुए कहा कि जैसे वह वहां कहते हैं कि वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रतियोगिता को समझना जरूरी है, वैसे ही भारत को भी ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को समझकर ही आगे बढ़ना होगा. उन्होंने अमेरिका और चीन जैसे देशों से तुलना को कमजोरी नहीं बल्कि समझदारी भरी रणनीति बताया.

अमन के अनुसार, ''हम पहले से ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भी. लेकिन अगर नंबर वन बनना है तो AI, डीपटेक, क्लाइमेट टेक, मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में भी गहराई से काम करना होगा.''

अमन के समर्थन में हर्ष गोयनका

अमन गुप्ता के समर्थन में RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका भी सामने आए और कहा कि मंत्री केवल ये सवाल कर रहे थे कि हम असल में बना क्या रहे हैं?

दरअसल, पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा था कि भारत के अरबपति बच्चों द्वारा आइसक्रीम और कुकी स्टार्टअप खोलना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. अगर भारत को चीन या अमेरिका से मुकाबला करना है तो रोबोटिक्स और AI जैसे क्षेत्रों में काम करना होगा.