दिल्ली हिंसा: पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या और हिंसा फैलाने का केस दर्ज, AAP ने पार्टी से किया सस्पेंड
ताहिर हुसैन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को अपने पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज किया है. इसके कुछ ही देर बाद आप ने आरोपी पार्षद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन की खजूरी खास स्थित फैक्ट्री को भी आज सील कर दिया. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में आप नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई है. दिल्ली हिंसा: केजरीवाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों का होगा मुफ्त इलाज

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज स्पष्ट कहा था कि दोषी चाहे जो भी हो सख्त सजा मिलनी चाहिए. साथ ही कहा था कि अगर इस हिंसा में मेरे मंत्रिमंडल या कोई आप का नेता भी शामिल हो तो उसको दोगुनी सजा दी जानी चाहिए.

सीएम केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब आईबी के मारे गए कर्मचारी के परिवार ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया है. आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा (26) उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त चांदबाग इलाके में अपने घर के पास नाले में मृत पाए गए थे. अंकित के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे हुसैन तथा उसके साथी हैं. जबकि हुसैन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

उल्लेखनीय है की उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून विरोधी और समर्थक समूहों के बीच हुई हिंसा के बाद तीन दिन पहले हुई साम्प्रदायिक झड़पों में 38 लोग मारे जा चुके हैं और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बेकाबू भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया तथा स्थानीय निवासियों और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांदबाग, शिव विहार इलाके रहे. इस पूरे मामलें की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (SIT) गठित की गई है.