नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi) में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा पर लगाम लग गया है और अब स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक की और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों को तुरंत राहत सामग्री प्रदान करने का निर्णय लिया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा "पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने राहत की योजना बनाई है. जिसके तहत दिल्ली सरकार हिंसा में जान गवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये बतौर क्षतिपूर्ति देगी. जबकि हिंसा में मामूली रूप स घायलों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. दिल्ली हिंसा: अब तक 106 लोग गिरफ्तार, 48 पर दर्ज हुई FIR- CCTV की ली जा रही है मदद
उन्होंने कहा “दंगे से प्रभावित लोगों की राहत के लिए कई सारे कदम उठाने का निर्णय लिया गया है. जो घायल लोग सरकारी अस्पताल में आ रहे हैं हम उनका इलाज तो कर ही रहे हैं लेकिन कोई निजी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाता है तो वह अपना इलाज 'फरिश्ते स्कीम' (Farishte Scheme) के तहत करा सकता है.”
"पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने राहत की योजना बनाई है। मुझे आप सब के साथ और विश्वास की उम्मीद है।"- @ArvindKejriwal
प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव 👇 https://t.co/5zBlk4vTS0
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2020
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि इस हिंसा मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति को दोगुनी सज़ा दी जानी चाहिए.
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह भी थे. एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) कार्यालय भी हालात का जायजा लेने के लिए गए.
ज्राञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी में हुई भयानक हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 200 लोग घायल हो गए हैं. बीते रविवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) विरोधियों और समर्थकों के बीच शुरू हुई खूनी झड़प के बाद यह हिंसा भड़की थी.