WHO Chief Tedros Adhanom: विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम बोले- कोविड-19 के बाद दुनिया को अगली महामारी के लिए बेहतर रूप से होना होगा तैयार
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम (Photo Credits: Getty Images)

WHO Chief Tedros Adhanom: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने चेतावनी देते हुए सोमवार को कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए बेहतर रूप से तैयार रहना होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके प्रभाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर के देशों को अगली महामारी (Pandemic) से पहले पब्लिक हेल्थ (Public Health) में काफी पैसा निवेश करना चाहिए नहीं तो कोरोना जैसे हालात की आशंका है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेड्रोस ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यह अंतिम महमारी नहीं होगी, इतिहास हमें सिखाता है कि प्रकोप और महामारी जीवन का एक तथ्य है, लेकिन जब अगली महामारी आती है तो दुनिया को तैयार होना चाहिए, इस समय से भी अधिक तैयारी करने की आवश्कता है.

वर्लोडमीटर चार्ट के अनुसार,  विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण 27,489,198 के आंकड़े को पार कर चुका है. संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना संक्रमण के कुल 6,485,575 मामलों के साथ कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, जबकि यहां मरने वालों की तादात बढ़कर 193,534 हो गई है. करीब 43 लाख कोरोना मरीजों के आंकड़े के साथ भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 75,809 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 1,133 मरीजों ने जान गंवाई है. यह भी पढ़ें: World COVID-19 Tracker: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 2.70 करोड़ के पार

ज्ञात हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को मार्च में महामारी घोषित किया गया था. डब्ल्यूएचओ ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि दुनिया भर के देशों को संभावित बीमारियों की वैक्सीन और दवाओं पर मिलकर शोध करना चाहिए. पब्लिक हेल्थ में ज्यादा पैसा लगाना चाहिए. दवाओं और वैक्सीन के तत्काल निर्माण और उसे बाजार में लाने के इंतजाम किए जाने चाहिए, ताकि जब भी कोई महामारी फैले तो उसे तुरंत कंट्रोल किया जा सके.