Karachi Kings vs Quetta Gladiators, Pakistan Super League 2025 15th Match 1st Inning Scorecard Update: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League 2025) का 15वां मुकाबला आज यानी 25 अप्रैल को कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स (KK vs QG) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की अगुवाई सऊद शकील (Saud Shakeel) कर रहे हैं. जबकि, एसआरएच की कमान कराची किंग्स (David Warner) के कंधों पर हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि एक ओर कराची किंग्स अपनी अस्थिर फॉर्म को सुधारना चाहेंगे, तो दूसरी ओर क्वेटा ग्लैडिएटर्स फिर से लय में लौटने की कोशिश करेंगे. यह भी पढ़ें: Karachi Kings vs Quetta Gladiators, PSL 2025 15th Match Toss Update And Live Scorecard: कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में कराची किंग्स इस सीज़न में अब तक दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उनकी टीम ने मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराया था, लेकिन इसके बाद उन्हें लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वॉर्नर की टीम इस मुकाबले में जीत के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स के मैच का स्कोरकार्ड
Quetta all out for 142! Faheem’s 43 the only highlight as Hasan Ali leads Karachi’s bowling charge. Can the Kings chase it?#TOKSports #KKvQG #PSLX pic.twitter.com/je52V2ZnlP
— TOK Sports (@TOKSports021) April 25, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 20 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुसल मेंडिस और मार्क चैपमैन ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 44 के पार लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लेडियेटर्स की पूरी टीम ने 19.3 ओवरों में महज 142 रन बनाकर सिमट गई. क्वेटा ग्लेडियेटर्स की तरफ से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 43 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान फहीम अशरफ ने महज 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए. फहीम अशरफ के अलावा कुसल मेंडिस ने 36 रन बनाए.
दूसरी तरफ, कराची किंग्स की टीम को स्टार तेज गेंदबाज हसन अली ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. कराची किंग्स की ओर से हसन अली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. हसन अली के अलावा मीर हमजा और अब्बास अफरीदी ने दो-दो विकेट चटकाए. कराची किंग्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 143 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
क्वेटा ग्लेडियेटर्स की बल्लेबाजी: 142/10, 19.3 ओवर (सऊद शकील 6 रन, फिन एलन 0 रन, रिले रोसौव 10 रन, कुसल मेंडिस 36 रन, मार्क चैपमैन 4 रन, हसन नवाज 35 रन, फहीम अशरफ 43 रन, मोहम्मद वसीम 1 रन, मोहम्मद आमिर 0 रन, खुर्रम शहजाद 1 रन और अबरार अहमद नाबाद 2 रन.)
कराची किंग्स की गेंदबाजी: (मीर हमजा 2 विकेट, हसन अली 3 विकेट, मोहम्मद नबी 1 विकेट, फवाद अली 1 विकेट और अब्बास अफरीदी 2 विकेट).













QuickLY