⚡साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप यादव का 'चौका', वनडे फॉर्मेट में रच दिया इतिहास
By IANS
इस पारी के साथ कुलदीप यादव वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक '4 विकेट हॉल' हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. कुलदीप ने 11 मौकों पर यह कारनामा किया है. इस लिस्ट में कुलदीप से आगे मोहम्मद शमी (16 बार) और अजीत अगरकर (12) हैं.