नई दिल्ली: भारत में दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) अभियान की शनिवार को शुरूआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने खुद देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया. दो दिन में 2 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन के बाद अब तक कुल 447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव दिखा है. जबकि तीन लोगों को साइड इफेक्ट के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी की हालत में सुधार हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 40 छात्रों को उसका गंभीर साइड इफेक्ट हुआ और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. जबकि यह दावा बिलकुल गलत है. Fact Check: केंद्र सरकार ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए साल में 20 दिन की अर्जित छुट्टी लेना किया अनिवार्य, जानें सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट में कहा “एक समाचार लेख का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में दावा किया गया है कि 40 छात्रों को कोरोना टीका लगवाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” ट्वीट में आगे बताया गया है कि यह दावा फेक है. यह आर्टिकल पुराना है और इसका भारत में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान से कोई संबंध नहीं है. यहां एक बात और गौर करने वाली है कि पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि दूसरे चरण के तहत अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. फिलहाल आम जनता, बच्चों या छात्र किसी को भी कोरोना वैक्सीन नहीं दी जा रही है.
A tweet referring to a news article is claiming that 40 students have been hospitalised after being administered with COVID19 vaccine#PIBFactCheck: This claim is #Fake. The news article exhibited is old and has no correlation with the ongoing COVID-19 vaccination drive in India pic.twitter.com/2z3fZprDDs
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 17, 2021
देश में अब तक कुल 2,24,301 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 2,07,229 लोगों को पहले ही दिन कोविड-19 वैक्सीन दी गई, जो कि दुनिया में एक दिन में सर्वाधिक है. भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस तक को पछाड़ दिया है. किसी भी देश ने वैक्सीनेशन के पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को टीका नहीं लगाया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को वैक्सीनेशन के दूसरे दिन छह राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, केरल, कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु में वैक्सीनेशन के 553 सेशन आयोजित किए गए, जिनमें 17,072 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने बताया कि फरवरी तक करीब तीन करोड़ ‘कोरोना योद्धाओं’ के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.
Fact check
कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 40 छात्र अस्पताल में भर्ती
यह दावा झूठा है. अभी सिर्फ 'कोरोना योद्धाओं’ को वैक्सीन लगाई जा रही है.