VIDEO: आतंकी फिर अपने लॉन्चपैड्स और कैंपों में लौट रहे, भारत में घुसपैठ की कर सकते हैं कोशिश; LoC और IB पर बढ़ी सुरक्षा

Terrorist Infiltration Alert: सीमा सुरक्षा बल (BSF) जम्मू फ्रंटियर के IG शशांक आनंद ने आतंकियों के मूवमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इनपुट मिल रहे हैं कि आतंकवादी फिर से अपने लॉन्चपैड्स और कैंपों में लौट रहे हैं और भारत में घुसपैठ की कोशिशें कर सकते हैं. शशांक आनंद ने साफ किया कि BSF पूरी इंडो-पाक बॉर्डर की निगरानी कर रही है. जम्मू-कश्मीर के LoC पर सेना के साथ मिलकर बीएसएफ की बटालियन तैनात हैं.

वहीं जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF अकेले निगरानी कर रही है.

ये भी पढें: PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी का सख्त संदेश, आतंक के खिलाफ भारत एकजुट, ऑपरेशन सिंदूर को बताया साहस की तस्वीर, यहां सुने आडियो

फिर अपने लॉन्चपैड्स और कैंपों में लौट रहे आतंकी

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को रौंदा

आईजी शशांक आनंद ने बताया कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सभी जवान अलर्ट मोड पर रहे. पाकिस्तान की ओर से हुई बिना उकसावे वाली गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया गया. इस कार्रवाई में पाकिस्तान की 70 से ज्यादा चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी संभावित घुसपैठ को नाकाम करने के लिए जवानों को सीमा के बेहद करीब तैनात किया गया था.

LoC और IB पर बढ़ी सुरक्षा

BSF IG ने बताया कि LoC और IB दोनों ही इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. पाकिस्तान की तरफ से आए दिन होने वाली गोलीबारी और घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए अब बॉर्डर पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.