नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2020 (Republic Day-2020) के अवसर पर शनिवार को पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के नामों का ऐलान किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley), जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) और सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को मरणोपरांत पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया जाएगा. जबकि दिवंगत मनोहर पर्रिकर को मरणोपरांत पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. इस बार 21 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक- पद्म पुरस्कार, तीन श्रेणियों - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री वर्गों में प्रदान किए जाते हैं. ये पुरस्कार विषयों, गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों, नामत: कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, प्रशासनिक सेवा आदि में प्रदान किए जाते हैं.
Arun Jaitley, Sushma Swaraj and George Fernandes conferred with Padma Vibhushan award. (file pics) pic.twitter.com/OlEd2eXDs8
— ANI (@ANI) January 25, 2020
'पद्म विभूषण' असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए, ‘पद्म भूषण’ उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और ‘पद्मश्री’ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं. इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.
यहां देखें पद्म पुरस्कार पाने वालों की पूरी सूची-
#PadmaAwards2020 announced :
This year the President has approved conferment of 141 Padma Awards.
7 Padma Vibhushan,
16 Padma Bhushan
&
118 Padma Shri Awards.
For complete list check➡️https://t.co/fCHazCekgJ pic.twitter.com/4PM8NKR3Fx
— PIB India (@PIB_India) January 25, 2020
ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा रस्मी समारोहों में प्रदान किए जाते हैं, जिनका आयोजन राष्ट्रपति भवन में आमतौर पर हर साल मार्च/अप्रैल के आसपास किया जाता है. इस साल भारत के राष्ट्रपति ने 141 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी. इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्म श्री पुरस्कार शामिल है.