IIT JAM Result 2025:  आईआईटी दिल्ली आज जारी करेगा जेएएम परीक्षा का परिणाम, jam2025.iitd.ac.in पर एक क्लिक में ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
Representational Image | File

IIT JAM Result 2025: आईआईटी दिल्ली यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT) आज, 18 मार्च, किसी भी समय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (JAM 2025) के परिणाम घोषित करेगा.  परिणाम जारी होने के बाद शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड को देख सकते हैं.

परिणाम जारी होने के बाद, छात्र स्कोरकार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि JAM 2025 स्कोरकार्ड केवल योग्य उम्मीदवार ही 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच डाउनलोड कर सकेंगे. यह भी पढ़े:  RRB Technician Result 2025: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 का रिजल्ट जारी, यहां से कर सकते हैं सीधे डाउनलोड

IIT JAM 2025 के नतीजे ऐसे करें चेक 

  • वेबसाइट पर जाएं:
    IIT JAM 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.

  • परिणाम लिंक पर क्लिक करें:
    ‘JAM 2025 परिणाम घोषित’ लिंक पर क्लिक करें.

  • JOAPS पोर्टल पर जाएं:
    JOAPS पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन जानकारी भरें:
    नामांकन आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

  • कैप्चा कोड भरें:
    अंकगणितीय अभिव्यक्तियों का मूल्यांकन करें और दिए गए स्थान में उत्तर दर्ज करें.

  • सबमिट करें:
    फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

  • परिणाम देखें और डाउनलोड करें:
    IIT JAM 2025 परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

    पहली प्रवेश लिस्ट 26 मई को जारी होगी

    • प्रथम प्रवेश लिस्ट:
      IIT JAM 2025 परिणाम जारी होने के बाद पहली प्रवेश लिस्ट 26 मई को जारी होगी. चयनित उम्मीदवारों को 30 मई तक ऑनलाइन सीट बुकिंग शुल्क जमा करना होगा.

    • नाम वापसी का विकल्प:
      नाम वापसी का विकल्प 7 जून से 7 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगा.

    • चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया:
      उपलब्ध सीटों को भरने के लिए अधिकतम चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

    प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 26 मार्च से

    • आवेदन प्रक्रिया:
      आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, जैम ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध होंगे.

    • अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की लिस्ट:
      जैम 2025 वेबसाइट पर 8 मई को अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.

 2 फरवरी 2025 थी परीक्षा

आईआईटी दिल्ली द्वारा जेएएम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था. यह परीक्षा भारत केकरीब  100 शहरों में आयोजित की गई थी.

परीक्षा में सात पेपर होते हैं:

  1. बायोटेक्नोलॉजी
  2. केमिस्ट्री
  3. इकोनॉमिक्स
  4. जियोलॉजी
  5. मैथमेटिक्स
  6. मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स
  7. फिजिक्स

  • मेरिट लिस्ट:

 प्रत्येक पेपर के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या और श्रेणी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.