
IIT JAM 2025 Result Out: आईआईटी जेएएम परीक्षा के बाद छात्रों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन उनका इंतजार खत्म हुआ. आईआईटी दिल्ली ने जेएएम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम जारी होने के बाद, छात्र अपने स्कोरकार्ड को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: GATE 2020 Result Out: IIT दिल्ली ने गेट रिजल्ट किया जारी, देखें Toppers की लिस्ट
ऐसे करें स्कोरकार्ड चेक
- सबसे पहले jam2025.iitd.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- "Result" या "Scorecard" लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें.
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
2 फरवरी 2025 थी परीक्षा
आईआईटी दिल्ली द्वारा जेएएम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था. यह परीक्षा भारत केकरीब 100 शहरों में आयोजित की गई थी.
जानें कितने होते हैं पेपर होते हैं
ईआईटी जेएएम परीक्षा में कुल सात पेपर होते हैं, जिनमें पहला पेपर बायोटेक्नोलॉजी, दूसरा पेपर केमिस्ट्री, तीसरा इकोनॉमिक्स, चौथा जियोलॉजी, पांचवां मैथमेटिक्स, छठा मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स, और सातवां पेपर फिजिक्स होता है. परीक्षा के बाद प्रत्येक पेपर के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या और श्रेणी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.