GATE 2020 Result Out:  IIT दिल्ली ने गेट रिजल्ट किया जारी, देखें  Toppers की लिस्ट
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

GATE Result 2020​: इंड‍ियन इंस्‍ट‍ीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) की तरफ से आयोजित GATE परीक्षा 2020 के परिणाम शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे घोषित कर दिए गए. परीक्षा के बाद से छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार था. जो आज उनका इंतजार भी खत्म हुआ.  इस बार परीक्षा के लिए 8,58,890 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें 6,85,088 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 29 छात्रों ने टॉप किया है.

बता दें कि GATE 2020 का एंट्रेंस एग्जाम इस बार 1,2,8 और 9 फरवरी को आयोजित किया गया था। GATE 2020 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में दो सत्रों में हुई थी। गेट की आंसर-की पर आपत्ति उठाने की आखिरी तारीख 21 फरवरी थी.  गेट 2020 के रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा के नंबर अगले 3 साल तक मान्य रहेंगे. यह भी पढ़े: GATE 2020 Result Declared: IIT दिल्ली ने जारी किया गेट रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर ऐसे करें चेक

GATE 2020 Toppers की लिस्ट यहां देखें:

छात्र  अधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर ऐसे करें  अपने परिणाम चेक:

सबसे पहले gate.iitd.ac.in लिंक पर क्लिक करें.

पेज खुलने पर अब अपना रोल नंबर, सीट नंबर और अन्य जानकरी लिख कर एंटर करें.

रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, जिसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लें.

बता दें कि इस बार 18.8 प्रतिशत छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया है. जो आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें  दाखिला मिलेगा