Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
बता दें कि मिताली राज ने 1999 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक वो कुल मिलाकर 214 मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान मिताली राज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. हालांकि वो कभी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रही हैं. पिछले वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक लेके गई थी, फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सपना तोड़ दिया था.
बता दें कि सीएसके (CSK) इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं आरसीबी (RCB) ने अपने शुरुआती चारों मैचों में जीत दर्ज की और अंक तालिका में 8 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है.
बता दें कि आरआर (RR) ने क्रिस मोरिस (Chris Morris) को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में लिया था. आईपीएल (IPL) के शुरुआती कुछ मुकाबलों में मॉरिस विफल रहे तो टीम को चिंता हुई लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है. शनिवार को हुए मुकाबले में मॉरिस को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच मिला.
आईपीएल (IPL) की अंक तालिका में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) पहले और एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) दूसरे पायदान पर है. दोनों के बीच जो भी बाजी मारेगा वो शीर्ष पर पहुंच जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है.
इस बीच मेडिकल रिसोर्सेज की व्यवस्था करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स का भी सहारा ले रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर ट्विटर (Twitter) ने एक नया फीचर जारी किया है. ये फीचर आपको ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और रेमडेसिविर की जानकारी देगा, जिससे लोगों को बहुत मदद मिलेगा. ये सारी जानकारी आपको सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाएगी.
शेयर किए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने सभी चाहने वालों को एक खास मैसेज दिया. वीडियो में उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनकी अच्छी तरह देखभाल की. उन्होंने कहा कि अब वे इस महामारी के खिलाफ जंग में शामिल हो रहे हैं
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जन्मदिन के मौके पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सचिन के साथ बिताए करियर के हर खास पल को याद किया.
हेड टू हेड की बात करें तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी है. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के टीम में न होने की वजह से राजस्थान की टीम इस साल अब तक सही कॉम्बिनेशन बैठाने में फेल रही है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ज़बरदस्त फाइट की थी. आंद्रे रसेल ने उस मैच में 22 गेंदो में 54 रन बनाए थे.
इस दौरान अपनी इस पारी में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अंपायर के एक फैसले से नाखुश दिखे और उनका गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था. रोहित ने गुस्से में कुछ कहा और अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS लिया. उनकी इस हरकत पर फैन्स ने ट्विटर पर इस वीडियो को वायरल कर दिया और फैंस ने इस वीडियो पर रिएक्ट भी किया
प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में कई मैच खेले हैं. धोनी की कप्तानी के वो फैन भी हैं. ऐसे में धोनी को लेकर ओझा ने बड़ी बात बताई हैं. उन्होंने बताया है कि धोनी मैच से पहले अपने टीम के प्लेयर्स को गुड लक या ऑल द् बेस्ट नहीं बोलते हैं.
दिल्ली को अब अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और उससे पहले ही कप्तान ऋषभ पंत को दोहरी खुशखबरी मिली है. दरअसल, पैर में चोट लगने के कारण इस सीजन का एक भी मुकाबला नहीं खेल सके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पूरी तरह फिट हो गए हैं.
बता दें कि कुशीनगर में एक युवक बिना मास्क के घूम रहा था, जिसे पुलिस ने रोककर डांटा तो वह चौकी इंचार्ज को ही थप्पड़ जड़कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर खड़े रहे. दरअसल, पुलिसकर्मी युवक की कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ देता है. फिर युवक भी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारकर भाग जाता है. यह सारी घटना किसी ने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दी.
देश में कोरोना का हालत और भी खराब हो रहा हैं. मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा हैं. ऐसे में महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया है.
दोनों ही टीमें इस मैच के जरिए अपनी-अपनी हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगी. दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक पंजाब और हैदराबाद की टीमों के बीच 16 मैच हुए हैं जिसमें 11 मैच जीतकर वॉर्नर की टीम ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं पंजाब के खाते में 5 ही जीत है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गये आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से जनवरी 2021 के बीच भारत से ऑक्सीजन का निर्यात दोगुना होकर 9,301 टन तक पहुंच गया. इससे करीब 8.9 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद सीएसके (CSK) की कप्तानी कौन करेगा इसपर माथा-पच्ची चल रही हैं. धोनी के सबसे करीबी और सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा को धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल ने एक बयान में कहा कि मुंबई ने इस सीजन में पहली बार स्लो ओवर रेट का नियम तोड़ा है. अगर ये गलती रोहित शर्मा दोबारा किया तो उन्हें एक मैच के लिए निलंबित भी किया जा सकता है.
बुधवार को धोनी के पिता पान सिंह और उनका माता देविका देवी को रांची के रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. धोनी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. डॉक्टर का कहना हैं कि दोनों की स्थिति सामान्य है
मिली जानकारी के अनुसार, शिवसागर जिले की लकवा फील्ड्स में ओएनजीसी की साइट से अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद कर्मचारियों को ओएनजीसी की गाड़ी में ही उठाकर ले गए. बाद में गाड़ी को असम-नागालैंड के बॉर्डर पर निमोनागढ़ के जंगलों के पास लावारिस हालत में पाया गया.
बात करे एमएस कप्तान धोनी (MS Dhoni) की तो हर समय एक्टिव, हर गेंद पर फील्ड बदलना, गेंदबाज को टिप्स देते और विरोधी टीम पर नकेल कसते हुए नजर आते हैं. चेन्नई के कप्तान के रूप 200वां आईपीएल मैच खेल रहे थे. धोनी भले ही बल्ले से रन न बनाए हो पर फील्डिंग को लेकर वो हमेशा टाइट रहते हैं.