मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने केकेआर (KKR) को 6 विकेट से हराया. इस जीत का श्रेय आरआर के आल राउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को जाता हैं, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की. मॉरिस ने इस मैच में कोलकाता के चार विकेट चटकाए. मॉरिस ने केकेआर के तूफानी आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक और शिवम मावी के विकेट लिए और कप्तान ऑयन मॉर्गन को रन आउट किया. मॉरिस ने चार ओवरों में 23 रन देकर चार विकेट लिए. RR vs KKR 18th IPL Match 2021: क्रिस मॉरिस की घातक गेंदबाजी, कोलकाता ने बनाए 133/9
बता दें कि आरआर ने क्रिस मोरिस को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में लिया था. आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों में मॉरिस विफल रहे तो टीम को चिंता हुई लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है. शनिवार को हुए मुकाबले में मॉरिस को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच मिला. मॉरिस के प्रदर्शन से राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को राहत मिली है और उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ में बड़ी बात कही है.
केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 133 रन बनाए. राजस्थान ने 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, मॉरिस की आंखों में दिखता है कि वह प्रतिस्पर्धा चाहते हैं और बड़े शिकार करना चाहते हैं. आप उनकी आंखों में देख सकते हो कि वह प्रतिस्पर्धा चाहते हैं. वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं. संजू सैमसन, क्रिस मोरिस के प्रदर्शन से काफी खुश हैं.
कप्तान संजू सैमसन ने भी इस मैच में नाबाद 42 रनों की कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद संजू ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी का लुत्फ उठा रहे हैं. हमारे गेंदबाज बीते चार-पांच मैचों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैच की स्थिति जैसी होती है मैं उस तरह से खेलता हूं.