मुंबई: आईपीएल (IPL) का आगाज हो चूका हैं और सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रहीं हैं. आईपीएल में हर साल कई रिकॉर्ड बनते हैं तो कई खुलासे भी होते हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है. IPL 2021: एमएस धोनी के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के कप्तान
प्रज्ञान ओझा ने एमएस धोनी की कप्तानी में कई मैच खेले हैं. धोनी की कप्तानी के वो फैन भी हैं. ऐसे में धोनी को लेकर ओझा ने बड़ी बात बताई हैं. उन्होंने बताया है कि धोनी मैच से पहले अपने टीम के प्लेयर्स को गुड लक या ऑल द् बेस्ट नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि पहले जब टीम जीतती थी तो वो विश करते थे लेकिन जैसे-जैसे वो मुकाबला हारने लगे उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया.
बता दें कि एमएस धोनी इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं और उनकी टीम लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है. प्रज्ञान ओझा ने धोनी से जुड़ी एक अहम बात बताई. उन्होंने कहा "धोनी कभी अपने टीम मेंबर्स को मैच से पहले ऑल द् वेस्ट या गुड लक विश नहीं करेंगे. क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो किसी प्लेयर को शुभमकामनाएं देंगे तो उसका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहेगा. शायद इसी वजह से उन्होंने अब ये चीज कहनी बंद कर दी है."
ओझा ने कहा कि यहां तक कि विरोधी टीम के प्लेयर्स भी धोनी की बेस्ट विश नहीं चाहेंगे. उन्होंने कहा "एक बार हम लोग चर्चा कर रहे थे कि लोगों के पास कई तरह के सेंटिमेंट होते हैं और इसी वजह से उन्होंने बताया कि वो खिलाड़ियों को मैच से पहले विश नहीं करते है. मैच से पहले विरोधी टीम का भी कोई खिलाड़ी उनके पास नहीं जाता है. वे नहीं चाहते हैं कि धोनी उन्हें विश करें."
धोनी की कप्तानी की बात करें तो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी ने भारतीय टीम को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जिताई है. इसके अलावा आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार चैंपियन बना चुके हैं. चेन्नई को तीन बार चैंपियन लीग भी जीतवा चुके हैं. इस साल देखना दिलचस्प होगा कि धोनी सीएसके को चौथी बार ट्रॉफी दिलाते हैं या नहीं.