चेन्नई: आईपीएल 2021 (IPL) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. आज दो मैच खेले जाएगा. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से होगा. दोनों टीमें इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद हैं. हैदराबाद की टीम को तीन मैचों में हार मिली है और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम तीन मैंचों में दो में हार और एक जीत के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है. IPL: भारत के इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक
दोनों ही टीमें इस मैच के जरिए अपनी-अपनी हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगी. दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक पंजाब और हैदराबाद की टीमों के बीच 16 मैच हुए हैं जिसमें 11 मैच जीतकर वॉर्नर की टीम ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं पंजाब के खाते में 5 ही जीत है.
इस मैच में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. हैदराबाद अपने तीनों ही मैच गवां दिए हैं. ऐसे में कप्तान डेविड वार्नर का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. अगर आज का भी मुकाबला एसआरएच हार गई तो उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. आज के मैच में सबकी नजर वार्नर पर ही टिकी रहेगी.
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अभी तक अपना जलवा नहीं दिखाया हैं. जॉनी बेयरस्टो से भी आज काफी उम्मीदें हैं. बेयरस्टो का फॉर्म में आना ये एक पॉजिटिव साइन होगा.
केएल राहुल
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे है इसके बावजूद उनकी टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. इस मैच में राहुल को टीम के लिए और बेहतर करना होगा. इस मैच में केएल राहुल पर भी सबकी नजर रहेगी.
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी पर टीम को जीत नहीं दिला पाई. इस मैच में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं. मयंक अग्रवाल को इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.